IND vs ENG: 'तुक्का थी बुमराह की बल्लेबाजी', स्टुअर्ट ब्रॉड के बचाव में उतरे जेम्स एंडरसन

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबास्टन के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त होने के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. वहीं 416 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 84 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिये हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2022, 01:00 PM IST
  • भारत की तरह इंग्लैंड भी करेगी वापसी
  • बुमराह ने तुक्के में बनाये रन
IND vs ENG: 'तुक्का थी बुमराह की बल्लेबाजी', स्टुअर्ट ब्रॉड के बचाव में उतरे जेम्स एंडरसन

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबास्टन के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त होने के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. वहीं 416 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 84 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिये हैं. इसको लेकर जब इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से बात की गई तो उन्होंने उम्मीद जताई है कि मेहमान टीम भारत की तरह ही इंग्लैंड की टीम भी वापसी करती नजर आयेगी.

जेम्स एंडरसन ने साफ किया कि उनकी टीम बैकफुट पर होने के बावजूद आक्रामक खेलना जारी रखेगी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 84 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिये हैं और पहली पारी के स्कोर से 332 रन पिछड़ी हुई है. 

भारत की तरह हम भी करेंगे वापसी

उल्लेखनीय है कि पहली पारी के दौरान भारतीय टीम का हाल भी कुछ ऐसा ही था जहां पर उसने 98 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिये थे लेकिन भारत के लिये ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (104) ने शतकीय पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 416 रन तक पहुंचाने का काम किया.

एंडरसन ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘हम भी उनकी तरह की स्थिति में हैं जिससे हमें भरोसा है कि हम भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं. हमें निचले क्रम में अपना काम करना है, हमें कुछ बड़ी साझेदारियां करनी होंगी और भारत पर दबाव बनाना होगा. और हमारा सबसे बेहतर ‘डिफेंस’ आक्रमण करना होगा.’ 

पंत ने बिगाड़ी हमारी गेंदबाजी की लय

पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को इस तरह की मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था. इसके साथ ही एंडरसन ने भारत की वापसी के लिये पंत को श्रेय देते हुए उनकी बैटिंग की भी तारीफ की.

एंडरसन ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों में भी हम इसी तरह की मुश्किल परिस्थिति में थे और हमने जिस तरह से तब प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाने की कोशिश की थी, हम यहां भी उसी को दोहराने की कोशिश करेंगे. हम स्कोर बनाना चाहते हैं और मैच को आगे बढ़ाना चाहते हैं. हम यही करने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि हमने कल सुबह और दोपहर में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन पंत ने एक बार फिर शानदार पारी खेली. वह सभी तरह के शॉट खेलता है और इन्हें खेलने में जरा भी हिचकता नहीं है इसलिये उसे गेंदबाजी करना मुश्किल है.’

तुक्का थी बुमराह की बल्लेबाजी 

फिर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर 29 रन जोड़कर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया. ब्रॉड ने इस ओवर में अतिरिक्त सहित कुल 35 रन दिये. 

एंडरसन ने कहा, ‘आम दिनों में इस तरह के शॉट पर गेंद बल्ले से छूकर फील्डर्स के हाथों में चली जाती है और अगर ऐसा होता तो कोई भी इस ओवर के बारे में बात नहीं करता. लेकिन यह ओवर जिस तरह से गया, मुझे लगता है कि यह काफी दुर्भाग्यशाली रहा. कभी कभार टॉप ऑर्डर के बैटर्स को गेंदबाजी करना आसान हो सकता है. लेकिन पुछल्ले गेंदबाजों के खिलाफ लय हासिल करना थोड़ा पेचीदा हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह ने तोड़ा रिकॉर्ड तो क्या बोले ब्रायन लारा, ट्वीट कर भेजा खास संदेश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़