चंडीगढ़: दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ तथाकथित किसानों का आंदोलन कई बार बेनकाब हो चुका है. फर्जी किसानों का चेहरा जनता के सामने आ चुका है.
इस बीच पंजाब से हैरान करने वाली खबर आई. राज्य के मलोट नामक स्थान पर भाजपा के विधायक को उग्र किसानों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. यहां तक कि इन हिंसक लोगों ने विधायक के कपड़े फाड़ दिए.
पंजाब की अबोहर सीट से विधायक हैं अरुण नारंग
पंजाब की अबोहर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरुण नारंग शनिवार को मलोट पहुंचे. अरुण नारंग यहां पंजाब सरकार के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे.
इसी दौरान उनपर ये हमला हुआ. पंजाब में कृषि कानूनों का सबसे अधिक विरोध हो रहा है. आंदोलनकारियों ने पहले ही कहा था कि वे भाजपा के विधायकों, सांसदों और नेताओं का घेराव करेंगे.
ये भी पढ़ें- नये तेवर नये कलेवर के साथ खिताब की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी मुंबई
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कार्रवाई के आदेश दिए
विधायक अरुण नारंग के साथ हुए इस मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सीएम अमरिंदर ने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से किसानों का मुद्दा सुलझाने की अपील भी की है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि किसान पहले से ही भाजपा दफ्तर के सामने विधायक अरुण नारंग का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही नारंग अपनी कार में वहां पहुंचे. किसानों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.