पिता चलाते हैं परचून की दुकान, बेटा अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिखाएगा दम

12 सालों तक उनके पिता ने अपने बेटे को ट्रेनिंग दी, लेकिन उसके बाद फॉर्मर क्रिकेटर अजय शर्मा के सानिध्य में सिद्धार्थ को कोचिंग दी गयी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2021, 04:11 PM IST
  • जानिए कैसा रहा सिद्दार्थ का संघर्ष
  • हर मुकाबले में जड़ी फिफ्टी और सेंचुरी
पिता चलाते हैं परचून की दुकान, बेटा अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिखाएगा दम

नई दिल्लीः यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले सिद्धार्थ यादव का अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. ये खबर आने के बाद उनके परिवार व आस पड़ोस के लोगों में खुशी का माहौल है. सिद्धार्थ 3 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं उनके पिता किराने की दुकान चलाते हैं.

बल्लेबाज हैं सिद्दार्थ
गाजियाबाद के कोट गांव निवासी 18 वर्षीय सिद्धार्थ यादव ने अपनी मेहनत और लगन से सारी बाधाओं को पीछे छोड़ अपने सपनों को पूरा किया. सिद्धार्थ का चयन टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज हुआ है.

बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना
उनके पिता के मुताबिक, सिद्धार्थ का बचपन से ही क्रिकेट खेलने का एक सपना था और क्रिकेट के अलावा उसे कभी कोई और खेल पसंद नहीं आया.वहीं 3 वर्ष की उम्र से सिद्धार्थ जिस तरह इस खेल को खेलते थे, वह देखने लायक था. इसी कारण उन्होंने अपने बेटे के सपने को साकार करने का जिम्मा उठाया.

ये भी पढ़ेंः IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों पर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, बताई अपनी प्लानिंग

परचून की दुकान चलाते हैं पिता
सिद्धार्थ के पिता श्रवण जोकि कोटगांव की तंग गलियों में एक परचून की दुकान चलाते हैं और वह भी एक खिलाड़ी रहे चुके हैं. उन्होंने बताया कि, हम बहुत खुश हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. मेरे बेटे का बचपन का सपना साकार हुआ है. मैं एक दुकानदार हूं, लेकिन उसके बावजूद घंटों की कड़ी मेहनत में अपने बेटे का साथ दिया.

हर मैच में फिफ्टी और शतक
हर क्रिकेट मैच में बेटे ने शतक व हाफ सेंचुरी मारी, यही देखते हुए उसका चयन अंडर 19 वल्र्ड कप में हुआ है.उन्होंने आगे बताया कि, सुबह 7 बजे से 2 बजे तक दुकान खोलता हूं और उसके बाद अपने बेटे को प्रैक्टिस कराने ले जाता हूं, वहीं लॉकडाउन में भी बहुत समय तक प्रैक्टिस कराई, जिसका बहुत फायदा हुआ.

दरअसल, 12 सालों तक उनके पिता ने अपने बेटे को ट्रेनिंग दी, लेकिन उसके बाद फॉर्मर क्रिकेटर अजय शर्मा के सानिध्य में सिद्धार्थ को कोचिंग दी गयी. इसके अलावा सिद्धार्थ की दादी भी उसके चयन के बाद बेहद खुश हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़