IPL शुरू होने पहले विराट कोहली की RCB को झटका, बाहर हुआ विदेशी बल्लेबाज

IPL की शुरुआत से ठीक पहले विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बड़ा झटका लगा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2021, 12:08 AM IST
  • जोशुआ फिलिप नहीं होंगे RCB का हिस्सा
  • न्यूजीलैंड के फिन एलेन टीम में शामिल
IPL शुरू होने पहले विराट कोहली की RCB को झटका, बाहर हुआ विदेशी बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें संस्करण (IPL 14) की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. सभी टीमों को तैयारी करने के लिये एक महीने से भी कम का समय बचा है. इस बीच IPL की शुरुआत से ठीक पहले विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को बड़ा झटका लगा है. 

जोशुआ फिलिप नहीं होंगे RCB का हिस्सा

 

RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ फिलिप (Josh Philippe) इस आईपीएल में आरसीबी के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे.  बिग बैश लीग में बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड जीतने वाले जोशुआ फिलिप (Josh Philippe) ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने टूर्नामेंट से क्यों हटने का फैसला किया इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. फिलिप ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था और पांच मैच खेले थे. उन्होंने इन मैचों में 78 रन बनाए थे. 

न्यूजीलैंड के फिन एलेन टीम में शामिल

जोशुआ फिलिप की जगह बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलेन (Finn Allen) को अपनी टीम में शामिल किया है. फिन एलेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बैंगलोर ने अपने स्क्वाड में जगह दी है.

ये भी पढ़ें- रिषभ पंत ने की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री, कोहली और बुमराह खिसके

जोशुआ फिलिप ने पिछले आईपीएल में ही बेंगलुरू के लिये डेब्यू किया था. न्यूजीलैंड के उभरते हुए 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज फिन एलेन ने 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनमें तीन फिफ्टी ठोकी हैं. 

नाकाम रहे थे जोशुआ फिलिप

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने इस साल आरसीबी के लिये खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोशुआ फिलीप की तारीफ करते हुए कहा था कि वह उन्हें उनके करियर के शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं. डिविलियर्स ने जोशुआ फिलीप की तारीफ करते हुए कहा था कि बिग बैश लीग के दौरान इस खिलाड़ी ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों की याद आती है. हालांकि जोशुआ पिछले सीजन कुथ खास कमाल नहीं कर पाए थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़