IPL के बीच विदर्भ के पूर्व रणजी कप्तान का हुआ कार एक्सिडेंट, पत्नी की मौत, जानें अब कैसा है खिलाड़ी

Ex Vidarbha Captain met with Accident: जहां भारतीय क्रिकेट फैन्स पर इस समय आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है वहीं पर विदर्भ की रणजी टीम के पूर्व कप्तान और कोच प्रवीण हिंगानिकर को लेकर दुखद खबर आ रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 20, 2023, 03:00 PM IST
  • मौके पर ही हुई क्रिकेटर की पत्नी की मौत
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में सक्रिय थे प्रवीण
IPL के बीच विदर्भ के पूर्व रणजी कप्तान का हुआ कार एक्सिडेंट, पत्नी की मौत, जानें अब कैसा है खिलाड़ी

Ex Vidarbha Captain met with Accident: जहां भारतीय क्रिकेट फैन्स पर इस समय आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है वहीं पर विदर्भ की रणजी टीम के पूर्व कप्तान और कोच प्रवीण हिंगानिकर को लेकर दुखद खबर आ रही है. भारतीय क्रिकेट का यह दिग्गज मंगलवार 18 अप्रैल को एक कार एक्सिडेंट का शिकार हो गया जिसमें उनकी पत्नी की तुरंत ही मौत हो गई. वहीं पर विदर्भ का यह पूर्व क्रिकेटर गंभीर रूप से घायल है.

मौके पर ही हुई क्रिकेटर की पत्नी की मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार यह 56 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर नागपुर से वापस आ रहा था और प्रवीण ही कार चला रहे थे, जहां वो महाराष्ट्र के बुलधाना जिले से लगे समृद्धि एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक से टकरा गये जो कि रास्ते की गलत दिशा में पार्क किया गया था. एक्सिडेंट के बाद पूर्व क्रिकेटर को मेहकर में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया तो वहीं पर उनकी 52 वर्षीय पत्नी सुवर्णा की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ दर्ज हुआ केस

पुलिस ने अब इस मामले में ट्रक डाइवर के खिलाफ मेहकर पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज कर लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार मेहकर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरिक्षक अमर नागरे ने कहा,’ट्रक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी हाइवे पर एक छायादार जगह के पीछे खड़ी की थी. प्रवीण शायद ट्रक को देख पाने में नाकाम रहे कि वो चल नहीं रहा है और उनकी गाड़ी सीधे उसके पीछे जा टकराई. हमने इस मामले में ट्रक डाइवर के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है.’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में सक्रिय थे प्रवीण

हिंगानिकर की बात करें तो वो साल 2018 के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिये चीफ क्यूरेटर का काम कर रहे थे और उन 12 क्यूरेटर्स में से एक थे जिन्होंने जुलाई 2016 में बीसीसीआई की ओर से आयोजित किये गये लेवल-1 कोर्स को पूरा किया था. उनकी निगरानी में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टाग्राम और कॉक्स बाजार स्टेडियम के अंतर्राष्ट्रीय पिच और मैदान तैयार किये गेय थे.

जानें कैसा रहा है प्रवीण हिंगानिकार का करियर

प्रवीण हिंगानिकार ने पहले ही विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) के चीफ क्यूरेटर के तौर पर साल 2008 से 2018 तक काम किया था और इस दौरान जामथा स्टेडियम की पिच और आटफील्ड तैयार की थी.

इस पूर्व क्रिकेटर ने विदर्भ के लिये 1983 से 1996 के बीच 17 लिस्ट ए और 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 390 लिस्ट ए रन और 7 विकेट चटकाई तो वहीं पर 2805 फर्स्ट क्लास रन और 47 विकेट अपने नाम किये. संन्यास लेने के बाद उन्होंने विदर्भ की रणजी टीम के कोच का पदभार संभाला और कुछ सीजन तक ये जिम्मेदारी निभाने के बाद क्यूरेटर का पद ले लिया.

इसे भी पढ़ें- RR vs LSG, IPL 2023: लखनऊ की गेंदबाजी के सामने ढेर हुए राजस्थान के बल्लेबाज, जानें कहां पर मैच हारी सैमसन की सेना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़