GT vs SRH: जानें क्यों आखिरी लीग मैच के लिए गुजरात की टीम बदलेगी अपनी जर्सी, फ्रैंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम 15 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी. आईपीएल में घरेलू मैदान पर गुजरात का यह आखिरी मैच होगा. इस मैच में गुजरात की टीम अलग जर्सी में नजर आएगी. 15 मई को होने वाले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी कैंसर के खिलाफ जंग का समर्थन करने के लिए बैंगनी रंग की जर्सी पहनकर खेलेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2023, 01:19 PM IST
  • बैंगनी रंग के जर्सी में नजर आएंगी गुजरात की टीम
  • कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करना है उद्देश्य
GT vs SRH: जानें क्यों आखिरी लीग मैच के लिए गुजरात की टीम बदलेगी अपनी जर्सी, फ्रैंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान

GT vs SRH: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम 15 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी. आईपीएल में घरेलू मैदान पर गुजरात का यह आखिरी मैच होगा. इस मैच में गुजरात की टीम अलग जर्सी में नजर आएगी. 15 मई को होने वाले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी कैंसर के खिलाफ जंग का समर्थन करने के लिए बैंगनी रंग की जर्सी पहनकर खेलेंगे. इसका उद्देश्य कैंसर जैसी बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है.

गुजरात टाइटंस ने बदली अपनी जर्सी

गुजरात टाइटंस की टीम ने बताया कि बैंगनी रंग कैंसर के सभी प्रकारों का प्रतीक है और यह इस खतरनाक बीमारी से प्रभावित लोगों की याद दिलाता है. आगे कहा कि गुजरात टाइटंस का उद्देश्य बैंगनी रंग की जर्सी पहनकर लोगों को इस बिमारी के बारे में जल्दी पहचान करने में जागरूकता पैदा करना है. जिसका मतलब है कि अपनी जीवन शैली में थोड़ा परिवर्तन कर आप कैंसर का मुकाबला करने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. भारत और विश्व में कैंसर के कारण प्रतिवर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है.

कैंसर से लाखों लोगों की जान जा रही

गुजरात टाइटंस के सीओओ कर्नल अरविंदर सिंह ने बताया कि कैंसर से दुनियाभर में लाखों लोग मर रहे हैं. कैंसर का रोगियों और उनके परिवारों पर भी काफी बूरा प्रभाव पड़ता है. हम कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभा कर काफी खुश है. जर्सी के माध्यम से हम लोगों को कैंसर के प्रति शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. कैंसर के बारे में शुरुआत में पहचान कर लेने से इसके जोखिम को कम किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक करने और कैंसर के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

भारत में बढ़ रहे कैंसर के मरीज

विश्व भर में कैंसर से कई लोगों की जान जाती है. डब्ल्यूएचओ के नए सालाना कैंसर रिपोर्ट में भारत कैंसर के रैंकिंग में तीसरे स्थान पर था. भारत में पिछले साल कुछ साल से कैंसर रोगियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया कि भारत में साल 2020 से 2022 के बीच कैंसर के मामले और इससे होने वाले मृत्यु दर में काफी वृद्धि देखने को मिला है. भारत में भी पिछले कुछ साल से कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ता जा रहा हैं.

 

इसे भी पढ़ें-  KKR vs RR: कौन है कोलकाता का सबसे खतरनाक खिलाड़ी, बोल्ट ने लिया हैरान करने वाला नाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़