फिर से शुरू होगी हॉकी इंडिया लीग, जानें क्या है पूरा प्लान

हॉकी इंडिया वित्तीय कारणों से बंद हुई हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को फिर से शुरू करने की योजना में है. हॉकी इंडिया इस लीग की शुरुआत साल 2024 से करने के फिराक में है. इसके लिए उसने सोमवार (10 अप्रैल) को विशेष व्यावसायिक और विपणन भागीदार की घोषणा भी कर दी है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Apr 11, 2023, 12:53 PM IST
  • 'एचआईएल से मिली खेल को सफलता'
  • 'खेल में नई ऊर्जा की होगी प्राप्ति'
फिर से शुरू होगी हॉकी इंडिया लीग, जानें क्या है पूरा प्लान

नई दिल्लीः हॉकी इंडिया वित्तीय कारणों से बंद हुई हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को फिर से शुरू करने की योजना में है. हॉकी इंडिया इस लीग की शुरुआत साल 2024 से करने के फिराक में है. इसके लिए उसने सोमवार (10 अप्रैल) को विशेष व्यावसायिक और विपणन भागीदार की घोषणा भी कर दी है. 

नए साझेदारों की तलाश में जुटा एचआईएल
वित्तीय कारणों से हॉकी इंडिया लीग को साल 2017 में बंद कर दिया गया था. इसके बाद अब हॉकी इंडिया इसे फिर से शुरू करने के लिए नए साझेदारों की तलाश में जुटा हुआ है. 

'एचआईएल से मिली खेल को सफलता'
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हॉकी इंडिया के सूत्रों ने कहा, ‘एचआईएल से खेल को बड़ी सफलता मिली थी और हम अब इसे अगले साल से फिर से शुरू करने की योजना में हैं. हम चाहते हैं कि यह लीग जल्द से जल्द शुरू हो, लेकिन अगले साल फरवरी तक वर्ल्ड हॉकी महासंघ (एफआईएच) का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और कोई विंडो खाली नहीं है. लेकिन इससे हमें सभी चीजों को व्यवस्थित करने का समय मिल जाएगा.’ 

लीग को शुरू करने के क्षेत्र में उठा पहला कदम 
वहीं, हॉकी इंडिया ने सोमवार को बिग बैंग मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को अपनी विशेष वाणिज्यिक और विपणन भागीदार एजेंसी के रूप में घोषित किया. यह लीग को फिर से शुरू करने की दिशा में पहला बड़ा कदम है. 

'हॉकी इंडिया लीग को शुरू करना पहली प्राथमिकता'
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा,‘आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जब मैंने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष का पद संभाला तो हॉकी इंडिया लीग को शुरू करना मेरी मुख्य प्राथमिकता थी. यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और हमें खुशी है कि बिग बैंग मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड एचआईएल के लिए व्यावसायिक साझेदार के रूप में हम से जुड़ा है.’ 

'खेल में नई ऊर्जा की होगी प्राप्ति'
उन्होंने आगे कहा,‘मुझे इस बात कि बहुत खुशी है कि हम हॉकी इंडिया लीग के नए युग की शुरुआत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. यह न केवल भारत में हॉकी को पुनर्जीवित करेगा, बल्कि वर्ल्ड स्तर पर भी इस खेल में नई ऊर्जा की प्राप्ति होगी.’ 

युवा प्रतिभाओं को मिलेगी नई सीख
इस पूरे मामले पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा,‘हॉकी इंडिया लीग से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एक मंच पर एकत्रित होंगे और इससे युवा प्रतिभाओं को नई सीख मिलेगी.’

ये भी पढ़ेंः IPL 2023: फिसड्डी साबित हो रहा '17.5 करोड़ का खिलाड़ी', अब सचिन की सलाह पर मचाएगा धमाल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़