जानिए दुनिया के किस मैदान पर होगा WTC Final, ICC ने अगले दो दौर का किया ऐलान

2023 और 2025 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप दोनों के स्थलों की घोषणा हो गयी है लेकिन अभी तक इनकी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 21, 2022, 04:58 PM IST
  • 2023 और 2025 में खेले जाएंगे WTC फाइनल
  • ICC ने किया फाइनल के वेन्यू का ऐलान
जानिए दुनिया के किस मैदान पर होगा WTC Final, ICC ने अगले दो दौर का किया ऐलान

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच का आयोजन कहां होगा, इसका ऐलान ICC ने कर दिया. टेस्ट क्रिकेट का सबसे मैच WTC Final को माना जाता है क्योंकि इस फाइनल का विजेता टेस्ट का किंग कहा जाता है. 

क्रिकेट की संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को कहा कि ‘द ओवल’ और ‘लार्ड्स’ के मैदान क्रमश: 2023 और 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की मेजबानी करेंगे. इंग्लैंड को जुलाई में बर्मिंघम में हुई आईसीसी सालाना आम बैठक के दौरान अगले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल्स का मेजबान चुना गया था. 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हम खुश हैं कि अगले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का मेजबान ‘द ओवल’ होगा और इसके बाद हम 2025 का फाइनल ‘लार्ड्स’ में करायेंगे. ’’ इसमें उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथम्पटन में हुआ फाइनल काफी मनोरजंक था और मुझे पूरा भरोसा है कि दुनिया भर के प्रशंसक ‘द ओवल’ में अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. ’’ 

2023 और 2025 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप दोनों के स्थलों की घोषणा हो गयी है लेकिन अभी तक इनकी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है. 

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के मुख्य कार्यकारी और सचिव गे लेवेंडर ने कहा कि हम काफी प्रसन्न हैं कि लार्ड्स 2025 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा. 

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा चरण चार अगस्त को शुरू हुआ और यह अगले साल 31 मार्च तक चलेगा. आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस समय डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- गावस्कर ने की भुवनेश्वर की आलोचना तो भड़क गए मैथ्यू हेडन, लगा दी कड़ी फटकार

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़