नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में ज्यादातर समय ऐसे गेंदबाजों की कमी रही है जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की गति से गेंदबाजी कर सकें. अब ये सूखा जल्द ही खत्म होने वाला है.
इन दिनों आईपीएल में जम्मू कश्मीर का दिग्गज खिलाड़ी जलवा बिखेर रहा है और सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहा है.
उमरान मलिक ने फेंकी सबसे तेज गेंद
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बुधवार को आईपीएल 2021 के मुकाबले में 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने मलिक को जहां विशेष टेलेंट करार दिया तो वहीं रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत को हमारे तेज गेंदबाजी स्टॉक की क्षमता को अधिकतम करने के लिए उनको तैयार करने की आवश्यकता है.
जम्मूकश्मीर के रहने वाले हैं उमरान
मलिक ने 21 रन देकर एक विकेट लिए. हैदराबाद ने यह मुकाबला चार रन से जीता. विलियम्सन ने मैच के बाद कहा कि निश्चित रूप से मलिक खास हैं.
हमने उन्हें कुछ सीजन में नेट्स में देखा है. उनके लिए विशेष अवसर है और उन्हें आते तथा अच्छा करते हुए देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. टीम के लिए वास्तव में मूल्यवान जोड़ रहा है. मैं कोशिश करता हूं और लेकिन टीम में उनके बहुत सारे साथी हैं और वे संदेश साझा करते हैं.
टीम इंडिया के कप्तान ने भी की तारीफ
कप्तान विराट कोहली भी इस बात से खुश हैं कि मलिक लगातार 150 की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा. यहां से इन लोगों की प्रगति को समझना महत्वपूर्ण है. हमें अपने तेज गेंदबाजों की क्षमता को अधिकतम करना होगा.
ये भी पढ़ें- T20 Worldcup में कौन लेगा वरुण चक्रवर्ती की जगह, कोहली ने दिया संकेत
हैदराबाद की टीम के एक सीनियर सदस्य वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर ने कहा कि गति मलिक की सबसे बड़ी पूंजी है.
होल्डर ने कहा कि पहली बात जिसका जिक्र करना है वो है उनकी रफ्तार, यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है. उसे पकड़ना बहुत मुश्किल है और वह अपनी गति से बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं. अतिरिक्त गति किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बढ़ावा देती है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.