IND vs AUS, 2022: नागपुर की जीत के बाद कप्तान रोहित ने खोला राज, बताया क्या था गेमप्लान

India vs Australia 2022, 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज नागपुर के मैदान पर खेला गया, जहां पर पिछले 3 दिनों से आई बारिश के चलते आउटफील्ड काफी गीली थी. दोपहर 1:30 बजे से ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 24, 2022, 05:54 AM IST
  • गीले मैदान के चलते देर से शुरू हुआ मैच
  • 230 की स्ट्राइक से रोहित ने जोड़े रन
IND vs AUS, 2022: नागपुर की जीत के बाद कप्तान रोहित ने खोला राज, बताया क्या था गेमप्लान

India vs Australia 2022, 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज नागपुर के मैदान पर खेला गया, जहां पर पिछले 3 दिनों से आई बारिश के चलते आउटफील्ड काफी गीली थी. दोपहर 1:30 बजे से ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि 3 साल बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने पहुंचे 45 हजार दर्शकों को निराश होकर वापस लौटना होगा.

गीले मैदान के चलते देर से शुरू हुआ मैच

हालांकि ऐसा हुआ नहीं और जब 8:45 को अंपायर्स ने मैदान का निरिक्षण किया तो खिलाड़ियों को खेलने की हरी झंडी दे दी. लेकिन देरी से शुरू होने वाले की वजह से मैच के ओवर्स को घटा कर सिर्फ 8-8 ओवर प्रति पारी कर दिया गया. 1-0 से सीरीज में पीछे चल रही भारतीय टीम के लिये कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 91 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया.

230 की स्ट्राइक से रोहित ने जोड़े रन

जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी पारी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने महज 20 गेंदों का सामना कर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रनों की पारी खेली. मैच के बाद जब उनसे जीत के प्लान को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती और हालात के अनुरूप ही खेलना होता है. 

मैच के बाद बताया अपना गेम प्लान

प्लेयर आफ द मैच चुने गए रोहित शर्मा ने अपनी पारी के बारे में कहा ,‘मैं पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती . हालात के अनुरूप ही खेलना होता है . जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया . उसके बाद ओस पड़ने लगी . हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है . बुमराह को वापसी करते देखकर अच्छा लगा और अक्षर ने उम्दा गेंदबाजी की .’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,‘हम पारी के आखिर में ही अच्छा खेल पाये . अक्षर के दो ओवरों ने सारा फर्क पैदा कर दिया . रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की .’ 

इसे भी पढ़ें- Duleep Trophy 2022 Final: यशस्वी जायसवाल ने ठोंका दोहरा शतक, ईस्ट जोन ने की वापसी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़