IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के मैदान पर खेला जा रहा है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई टीम को समेटने की तैयारी में लगे हुए हैं. सीरीज में खेले गये अब तक के मैच के दौरान भारतीय स्पिनर्स ने 44 में से 38 विकेट हासिल किये हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की ऑल टाइम ग्रेट की प्लेइंग 11 चुनी है जिसमें उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को तो शामिल किया है लेकिन रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी है.
अश्विन से ज्यादा पीछे नहीं हैं रविंद्र जडेजा
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन को भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल होने के लिये शीर्ष पर होना चाहिए और रविंद्र जडेजा भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और वह भी अपने स्पिन जोड़ीदार के साथ शिखर पर जुड़ने की राह पर चल रहे हैं. अश्विन और जडेजा विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी के तौर पर निकलकर सामने आये हैं जिन्होंने साथ मिलकर 45 टेस्ट में 21 की औसत से 462 विकेट झटके हैं. दोनों ने मिलकर दिल्ली टेस्ट में 16 विकेट झटके जबकि नागपुर में पहले टेस्ट में उन्होंने 15 विकेट हासिल किये थे जिससे भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की.
टेस्ट में शानदार रहा है अश्विन-जडेजा का रिकॉर्ड
अश्विन ने अभी तक अपने 12 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 463 टेस्ट विकेट झटके हैं और वह बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर नंबर एक गेंदबाज बन गये.
शास्त्री ने आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) रिव्यू के पोडकास्ट में कहा, ‘मैं युगों की तुलना नहीं करता, लेकिन अश्विन का जो रिकॉर्ड है, विशेषकर भारतीय हालात में, वो उन्हें सर्वकालिक एकादश की टीम में शामिल करने के लिये प्रबल दावेदार बनाता है. भारत की परिस्थितियों में वह कुछ अलग ही होता है. मेरा मतलब है कि आपने बीते समय में कई महान स्पिनरों को देखा होगा. वह उन सबसे ऊपर है. और साथ ही वह महत्वपूर्ण चरण में रन बनाकर अंतर पैदा कर देता है.’
जल्द ही ऑल टाइम ग्रेट बन जाएंगे जडेजा
शास्त्री साथ ही जडेजा के पिछले 18 महीने के प्रदर्शन से भी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि बायें हाथ का स्पिन आल राउंडर भारत के सर्वकालिक एकादश में अश्विन से जुड़ सकते हैं.
शास्त्री ने कहा, ‘वह (जडेजा) को अब वह श्रेय मिलना शुरू होगा जिसका वह हकदार है. इस पर कोई सवाल नहीं है. पिछले डेढ़ साल से वह बेहतरीन कर रहा है क्योंकि उसने अपनी क्षमता पर भरोसा कर लिया है. ’
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd Test: इंदौर टेस्ट जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने