नई दिल्ली: भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऐतिहासिक मैच में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.
NEWS
Here's #TeamIndia's Playing XI for the #WTC21 Finalic.twitter.com/DiOBAzf88h
— BCCI (@BCCI) June 17, 2021
फाइनल में भारत की अंतिम 11
विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला कल साउथम्पटन में 3 बजे शुरू होगा.
भारत ने भी टेस्ट क्रिकेट में बीते कुछ वक्त में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने पिछली दो टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी है. भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-1 से हराया जिसकी गूँज आज भी सुनाई देती है.
ये भी पढ़ें- WTC Final: भारत न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी, जानिये क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम भी केन विलियमसन की अगुवाई बेहद मजबूत और शानदार है. कीवी टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में सीरीज हराई है इससे कीवियों का उत्साह चरम पर है. 2019 में इंग्लैंड से वनडे विश्वकप फाइनल में करीबी हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम WTC फाइनल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
अहम बात ये है कि भारतीय टीम ने अपनी अंतिम 11 में 6 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर (जडेजा और अश्विन) तथा 3 तेज गेंदबाज खिलाए हैं. कागजों पर दोनों टीमों में गजब की टक्कर है लेकिन देखना होगा कि साउथम्पटन के मैदान पर कौन किस पर भारी पड़ता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.