आज है IND vs AUS. के बीच तीसरा T20, जानें करो या मरो के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी?

India vs Austrelia 3rd T-20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 208 रनों का टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 25, 2022, 02:41 PM IST
  • आज है Ind Vs Aus. के बीच तीसरा T-20
  • करो या मरो के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी?
आज है IND vs AUS. के बीच तीसरा T20, जानें करो या मरो के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी?

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही T-20 सीरीज का आखिरी मैच आज हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. दरअसल 3 T-20 मैचों की यह श्रृंखला फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. जिस वजह से दोनों ही टीमें इस निर्णायक मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगी. 

1-1 की बराबरी पर है सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 208 रनों का टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था. दूसरा मुकाबला नागपुर में हुआ था. बारिश की वजह से यह मैच केवल 8 ओवरों का ही हुआ था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 90 रनों का टारगेट दिया था. इसे भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर 6 विकेट से जीत लिया था. 

भारत के लिए अहम है मुकाबला

बता दें कि भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है. क्योंकि भारत को इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी T-20 सीरीज खेलना है. इसके अलावा अगले महीने यानी अक्टूबर से ही T-20 World Cup का आगाज भी हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल T-20 World Cup की ट्रॉफी है. जिस लिहाज से अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो इससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. 

हैदराबाद में भारतीय टीम के पक्ष में आंकड़े

जहां तक हैदराबाद के मैदन की बात की जाए तो यहां पर आंकड़े भारतीय टीम के पक्ष में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मैदान पर तीन साल बाद कोई मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैदान पर पिछला मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी. 

इंडियन टीम का पलड़ा है भारी

T-20 के आमने सामने के मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 25 T-20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारतीय टीम ने 14 मुकाबलों को अपने नाम किया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: निर्णायक मैच में रोहित शर्मा बाहर करेंगे ये युवा! जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़