निशानेबाजी वर्ल्डकप में भारत का जलवा, मेडल्स की झड़ी लगाकर हासिल किया शीर्ष मुकाम

ISSF World Cup 2022: भारत ने टूर्नामेंट में आठ पदक - तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य से समापन किया जिससे पदक तालिका में वह मेजबान कोरिया और सर्बिया से काफी आगे रहा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 14, 2022, 07:54 PM IST
  • कोरिया और सर्बिया से आगे निकला भारत
  • अर्जुन और शाहू ने वर्ल्डकप में जीते दो गोल्ड मेडल
निशानेबाजी वर्ल्डकप में भारत का जलवा, मेडल्स की झड़ी लगाकर हासिल किया शीर्ष मुकाम

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को यहां चल रहे ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2022 में अपने निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. भारत ने टूर्नामेंट में आठ पदक - तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य से समापन किया जिससे पदक तालिका में वह मेजबान कोरिया और सर्बिया से काफी आगे रहा. 

कोरिया और सर्बिया से आगे निकला भारत

दिन की शुरूआत शानदार तरीके से हुई जब अर्जुन बाबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ माखीजा ने कोरिया को 17 . 15 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जो देश का तीसरा सोने का तमगा था. भारतीय तिकड़ी ने कोरिया के सियूनगो बांग, सांगडो किम और हाजुन पार्क को हराया. 

अर्जुन और शाहू ने वर्ल्डकप में जीते दो गोल्ड मेडल

अर्जुन और शाहू का यह विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक है. दिन का दूसरा पदक रजत के रूप में आया जिसमें महिला वर्ग में इलावेनिल वालारिवन, मेहुली घोष और रमिता को फाइनल में कोरिया के जे कियुम, यूंसियो ली और डी जीवोन ने 16 . 10 से हराया.

पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में भारतीय टीम ने इटली के पाओलो मोन्ना, एलेसियो टोराच्ची और लुका टेस्कोनी की अनुभवी तिकड़ी के खिलाफ जुझारू प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें 15-17 से हार का सामना करना पड़ा जिससे देश को एक रजत पदक और मिला. 

दिन में भारत का तीसरा रजत पदक 10 मीटर एयर पिस्टल टीम महिला स्पर्धा में आया जिसमें रिदम सांगवान, युविका तोमर और पलक की ‘नये लुक’ वाली टीम को कोरिया की मजबूत टीम से 2-10 से हार का सामना करना पड़ा जिसमें तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता किम मिनजुंग भी शामिल थीं. 

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए विराट कोहली, टी20 सीरीज के लिये हुआ भारतीय टीम का ऐलान, देखें किसे मिली जगह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़