नई दिल्ली: टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वनडे सीरीज का लगातार दूसरे मैच जीतकर इतिहास रच दिया. शिखर धवन की अगुवाई में युवा टीम इंडिया की ये जीत सबसे स्पेशल है. भारत ने भले ही वेस्टइंडीज को शिकस्त दी हो लेकिन इससे सबसे ज्यादा निराश और हताश ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसे देश होंगे.
दुनिया का पहला देश बना भारत
भारतीय टीम ने लड़खड़ाते हुए ही सही लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 300 से ज्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. विंडीज टीम की इस हार ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को सबसे ज्यादा दर्द दिया. अब भारतीय टीम दुनिया में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी सभी बड़ी टीमों को पीछे कर दिया.
जानिए किस टीम ने कितनी बार 300 प्लस टारगेट किया तेज
18 - भारत
13 - इंग्लैंड
11 - ऑस्ट्रेलिया
10- श्रीलंका
8- पाकिस्तान
7 - न्यूजीलैंड
6 - दक्षिण अफ्रीका
4- बांग्लादेश
4 - आयरलैंड
3 - जिम्बाब्वे
2 - यूएई
2 - वेस्टइंडीज
2-- से वनडे सीरीज में आगे टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर खेला गया जहां पर भारतीय टीम के निचले क्रम ने आखिरी 10 ओवर्स में दमदार बल्लेबाजी कर 2 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए अक्षर पटेल, अय्यर और संजू सैमसन ने अर्धशतीय पारियां खेलीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.