India Vs Australia कोविड की चपेट में आए मोहम्मद शमी, T-20 सीरीज से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन T-20 मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंडियन स्कॉड के मीडियम पेसर मोहम्मद शमी टीम से बाहर हो गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 18, 2022, 01:38 PM IST
  • कोविड की चपेट में आए मोहम्मद शमी
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर
India Vs Australia कोविड की चपेट में आए मोहम्मद शमी, T-20 सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन T-20 मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंडियन स्कॉड के मीडियम पेसर मोहम्मद शमी टीम से बाहर हो गए हैं. अब शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस तीन मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे. 

इस वजह से बाहर हुए शमी

मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव आने के बाद इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई है. BCCI ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अपडेट- मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव आए हैं.  नवदीप सैनी भारत 'ए' श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. 

उमेश यादव ने किया शमी को रिप्लेस

मोहम्मद शमी के इंडियन स्कॉड से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव को उनकी जगह टीम में शामिल किया है. शमी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले थे. लेकिन अब उनके कोविड पॉजिटिव होने कगी वजह से टीम से बाहर होने पर भारतीय टीम को झटका जरूर लगा है. 

India Vs Aus. सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन T-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा T-20 मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी T-20 मैच 25 सितंबर को हैरदाबाद में होगा. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: सैमसन के साथ हुआ 'अन्याय', संजू बोले- 'ये काम देश को नीचा दिखाने जैसा...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़