IND vs BAN: जानिए Predicted Playing 11 और पिच रिपोर्ट, क्या बारिश बिगाड़ देगी मैच का मजा

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर को खेलेगी. भारतीय समयनुसार टॉस सुबह 11 बजे होगा और 11 :30 से मुकाबला शुरू होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 3, 2022, 03:27 PM IST
  • क्या बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा
  • जानिए ढाका की पिच का मिजाज
IND vs BAN: जानिए Predicted Playing 11 और पिच रिपोर्ट, क्या बारिश बिगाड़ देगी मैच का मजा

नई दिल्ली: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप की तैयारियां शुरू करने जा रही है. ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी होगी. 

जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उप कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद/अक्षर पटेल, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुदुल्लाह रियाद, मेंहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, इबादत हुसैन.

इस वनडे सीरीज में मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आराम दिया गया है. ऐसे में विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वहीं, नंबर 5 पर उपकप्तान केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. 

जानिए ढाका की पिच का मिजाज

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर को खेलेगी. भारतीय समयनुसार टॉस सुबह 11 बजे होगा और 11 :30 से मुकाबला शुरू होगा. ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. 

क्या बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा

शेरे बांग्ला स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में बारिश की आशंका नहीं है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है. दर्शकों को इस मैदान पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- गायब कर दिया सामान, एयरलाइंस ने रास्ते भर रखा भूखा, न्यूजीलैंड से बांग्लादेश गए भारतीय क्रिकेटर का फूटा दर्द

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़