सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कोच ब्रायन लारा, जानें कहां हो रही है टीम से गलती

सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 34वां मैच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में मिली हार के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2023, 04:48 PM IST
  • पावरप्ले में बल्लेबाजों ने किया निराश
  • दिल्ली ने की शानदार गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कोच ब्रायन लारा, जानें कहां हो रही है टीम से गलती

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 34वां मैच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में मिली हार के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. लारा ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छोटे लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों ने अपना अक्रामक रवैया दिखाने में काफी देर कर दी थी. सनराइजर्स की यह लगातार तीसरी हार है.

पावरप्ले में बल्लेबाजों ने किया निराश
मैच के बाद लारा ने कहा कि पिच में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं थी. हमें पारी के दौरान अधिक सक्रियता दिखानी चाहिए थी, लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं किया. बल्लेबाजों ने सब कुछ आखिर के लिए छोड़ दिया. हमने दिल्ली के गेंदबाजों को बीच के ओवरों में विकेट लेने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि हमें अच्छा लगता अगर हमारे बल्लेबाज पावर प्ले का पूरा फायदा उठा पाते. सनराइजर्स पावर प्ले में केवल 36 रन ही बना पाई थी.  

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन
ब्रायन लारा ने कहा कि हमें अब आगे के बारे में सोचना होगा और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब प्रत्येक मैच में एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा. इसमें कोई संदेह नहीं कि अब हमारे लिए राह मुश्किल है और हमें अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा. आईपीएल में खेले 7 मैचों में हैदराबाद को 2 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका में सनराइजर्स हैदराबाद 4 पाइंट्स के साथ नौवें स्थान पर हैं.

दिल्ली ने की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 144 रन का स्कोर बनाया था. सनराइजर्स के सामने 145 रन का लक्ष्य था लेकिन आखिर में वह छह विकेट पर 137 रन ही बना पाई. दिल्ली ने सात रनों से यह मुकाबला जीत लिया.

दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप ने कहा कि हमें अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा था और हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां पर हमारे पास अपना कौशल दिखाने का मौका था.उन्होंने कहा कि हमने पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की थी. इसके बाद बीच के ओवरों में मैंने और अक्षर पटेल ने हमें मैच में बनाए रखा जबकि अंतिम चार ओवरों में एनरिक नोर्किया और मुकेश कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की.

इसे भी पढ़ें- गुजरात के खिलाफ मुबंई के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगी टीम में जगह? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.

ट्रेंडिंग न्यूज़