IPL 2023: कैसे डेथ ओवर्स के ट्रैप से बाहर निकले अर्शदीप सिंह, जीत के बाद खुद किया खुलासा

Arshdeep Singh, IPL 2023: पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी सफलता का श्रेय दबाव के क्षणों में शांत रहने और अपने रनअप में बदलाव को दिया जिसकी वजह से नोबॉल पर नियंत्रण कर सके. अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2023, 03:20 PM IST
  • अर्शदीप ने बताया कैसे खत्म किया डेथ ओवर्स का डर
  • हार को लेकर जानें क्या बोले रोहित शर्मा
IPL 2023: कैसे डेथ ओवर्स के ट्रैप से बाहर निकले अर्शदीप सिंह, जीत के बाद खुद किया खुलासा

Arshdeep Singh, IPL 2023: पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी सफलता का श्रेय दबाव के क्षणों में शांत रहने और अपने रनअप में बदलाव को दिया जिसकी वजह से नोबॉल पर नियंत्रण कर सके. अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया.

अर्शदीप ने बताया कैसे खत्म किया डेथ ओवर्स का डर

अर्शदीप ने चार विकेट चटकाये जिनमें से लगातार दो आखिरी ओवर में मिले. अर्शदीप अब तक सात मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं.

दबाव के क्षणों में अपनी मानसिकता के बारे में उन्होंने कहा,‘विकेट लेकर अच्छा लगता है. जीतकर बेहतर महसूस हो रहा है. आईपीएल से पहले मैने अपना रनअप बदला जिससे नोबॉल पर नियंत्रण रहा. लय अच्छी है और मुझे खेलने में मजा आ रहा है. मेरा स्वभाव ही शांत है. मेरे दिल की धड़कन 120 से ऊपर नहीं जाती.’

मुंबई को उसके घर पर हराकर मिली खास जीत

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने मुंबई के घरेलू मैदान पर मिली जीत को खास बताया.

कर्रन ने कहा ,‘यह खास जीत है. मुझे नहीं लगा था कि मुझे प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार मिलेगा क्योंकि तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था.’

हार को लेकर जानें क्या बोले रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की लेकिन इस पर बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा ,‘मैं टीम से अपना मनोबल बनाये रखने के लिये कहूंगा. अभी टूर्नामेंट में काफी मैच बाकी है. ग्रीन और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अर्शदीप ने उनके लिये उम्दा गेंदबाजी की. हमने अब तक छह मैच खेले है और इसमें तीन जीते और तीन में हारे है. टूर्नामेंट में काफी समय बचा है, हमें प्रतिस्पर्धी बने रहने की जरूरत है. सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें आखिर तक मैच में बनाये रखा. अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी का श्रेय जाता. आज हमारा दिन नहीं लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी.’

इसे भी पढ़ें- MI vs PBKS: पंजाब से मिली हार के बाद टीम पर भड़के कोच मार्क बाउचर, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़