IPL 2023: आईपीएल का वो अजब-गजब आंकड़ा, जो उड़ा सकता है धोनी-पांड्या की नींद

दुनिया के सबसे महंगे टी20 लीग यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज अब से महज कुछ दिनों बाद होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. साल 2023 में आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जाएगा. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 25, 2023, 04:15 PM IST
  • 31 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच
  • साल 2022 में किया था डेब्यू
IPL 2023: आईपीएल का वो अजब-गजब आंकड़ा, जो उड़ा सकता है धोनी-पांड्या की नींद

नई दिल्लीः दुनिया के सबसे महंगे टी20 लीग यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज अब से महज कुछ दिनों बाद होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. साल 2023 में आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जाएगा. 

31 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच 
टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल में चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से होगा. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

साल 2022 में किया था डेब्यू
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस की टीम के लिए आईपीएल का यह दूसरा सीजन होगा. गुजरात टाइटंस ने साल 2022 के आईपीएल में डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच में ही टीम चैंपियन बनी थी. 

साल 2008 में शुरू हुआ था आईपीएल
हालांकि, आईपीएल के आगाज से पहले कुछ ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं जो दोनों टीमों की धड़कने बढ़ा सकते हैं. बता दें कि आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब से लेकर अभी तक आईपीएल के कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं. 

सिर्फ 5 बार ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम बनी चैंपियन
इनमें सिर्फ 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों में से कोई एक टीम चैंपियन बन पाई हैं. इनमें भी तीन बार वहीं टीम चैंपियन बनी है, जिसने ओपनिंग मैच में जीत हासिल की है. वहीं, ओपनिंग मैच में हारने वाली टीम बस दो बार ही चैंपियन बन पाई है. ऐसे में ये आंकड़े कुछ पल के लिए दोनों टीमों की होश जरूर उड़ा सकते हैं. 

क्या कहते हैं आंकड़े
. IPL के ओपनिंग मैच में खेलने वाली टीम बस पांच बार (2011, 2014, 2015, 2018 और 2020) चैंपियन बनी. 
. इसमें सिर्फ तीन बार (2011, 2014, 2018) ओपनिंग मैच में जीत हासिल करने वाली टीम चैंपियन बनी. 
. सिर्फ दो बार ( 2015, 2020) ओपनिंग मैच में हारी हुई टीम विजयी बनी.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023: मैक्सवेल ने ऐसा क्या कहा? जो बढ़ गई RCB की टेंशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़