KKR vs RR, Stats Review: आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल के चार विकेट के बाद यशस्वी जायसवाल की 47 गेंद में 98 रन की नाबाद पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने बृहस्पतिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया.
सैमसन-जायसवाल ने राजस्थान को जिताया मैच
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का फैसला सही साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया. जवाब में रॉयल्स ने सिर्फ एक विकेट खोकर 13.1 ओवर में 151 रन बनाये.
जायसवाल शतक से दो रन से चूक गए और 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और पांच छक्के लगाये. कप्तान सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 29 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे. केकेआर के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके और रॉयल्स का एकमात्र विकेट जोस बटलर (0) के रूप में गिरा जो रन आउट हुए थे.
ईडन गार्डन्स में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
इस जीत के बाद अब रॉयल्स 12 मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि केकेआर 12 मैचों में दस अंक लेकर दस टीमों में सातवें स्थान पर है और प्लेआफ की उसकी राह विकट हो गई है. वहीं इस मैच में चौके-छक्के और विकेट के साथ रिकॉर्ड्स की भी बारिश हुई है, जिन पर एक नजर डालते हैं-
187 - युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 187 विकेट लिए हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो के 187 विकेटों की संख्या को पार कर लिया.
26 - यशस्वी जायसवाल (26) ने पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए और पृथ्वी शॉ के शिवम मावी के खिलाफ 2021 में बनाए गए 24 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
13 - यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाया, जो 13 गेंदों पर आया और केएल राहुल (14) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 2018 में डीसी के खिलाफ और पैट कमिंस के 14 में 2022 में मुंबई के खिलाफ आया था.
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों का सामना करके)
13 - यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम केकेआर, कोलकाता, आज
14 - केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, मोहाली, 2018
14 - पैट कमिंस (केकेआर) बनाम एमआई, पुणे, 2022
26 - राजस्थान ने 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर के साथ आईपीएल के पहले ओवर में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक रन बनाए, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2011 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रन बनाकर सूची में सबसे ऊपर है.
98 * - यशस्वी जायसवाल (98 *) ने अब आईपीएल में केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, क्योंकि शेन वॉटसन 2015 में अपनी नाबाद 104 रन की पारी के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं.
आईपीएल में केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वोच्च स्कोर:
104* - 2015 में मुंबई (ब्रेबॉर्न) में शेन वॉटसन
103 - जोस बटलर 2022 में मुंबई (ब्रेबॉर्न) में
98 * - 2023 में कोलकाता में यशस्वी जायसवाल
26 - यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में अब तक 26 छक्के लगाए और संजू सैमसन के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे संयुक्त खिलाड़ी बन गए. जोस बटलर 2022 में 45 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं.
62 - यशस्वी जायसवाल ने पावरप्ले में 62 रनों की पारी खेली, जो आईपीएल 2023 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जोस बटलर के 54 रन के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा.
37 - केकेआर ने आईपीएल 2023 में ईडन गार्डन में सबसे कम पावरप्ले स्कोर बनाया. उनका पिछला न्यूनतम स्कोर सीएसके के खिलाफ 38 रन था.
575 - यशस्वी जायसवाल ने 12 पारियों में 52.27 की औसत से 167.15 की शानदार स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए.
7 - युजवेंद्र चहल ने आईपीएल की एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड के मामले में लसिथ मलिंगा (7) की बराबरी कर ली है. सुनील नरेन इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चार विकेट लेने का कारनामा:
8 - सुनील नरेन
7 - लसिथ मालिंगा
7 - युजवेंद्र चहल
आईपीएल में 150 या अधिक का सबसे तेज रन-चेज़ (गेंदें शेष रहने पर)
48 - डेक्कन चार्जर्स बनाम एमआई, मुंबई WS, 2008
41 - राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर, कोलकाता, आज
37 - एमआई बनाम सीएसके, मुंबई डब्ल्यूएस, 2008
उपरोक्त मैचों में शीर्ष स्कोरर
109*(47) - एडम गिलक्रिस्ट
98* (47)- यशस्वी जायसवाल
114*(48) - सनथ जयसूर्या
आईपीएल की एक पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बने
आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर के अंदर बिना किसी अतिरिक्त रन के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब राजस्थान रॉयल्स के नाम हो गया है जिसने पहले ही ओवर में 26 रन बनाए. वहीं ओवरऑल लिस्ट में वो दूसरे पायदान पर कोलकाता के साथ संयुक्त रूप से काबिज है.
27/0 - आरसीबी बनाम एमआई, चेन्नई, 2011 (अतिरिक्त: 7)
26/0 - राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर, कोलकाता, आज
26/0 - केकेआर बनाम एमआई, कोलकाता, 2013 (अतिरिक्त: 1)
25/0 - डीसी बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2021 (अतिरिक्त:1)
आईपीएल 2023 में डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक विकेट
12 - मथीशा पथिराना (इकॉनमी रेट 7.86)
11 - युजवेंद्र चहल (इकॉनमी रेट 5.64)
10 - तुषार देशपांडे (इकॉनमी रेट 12.49)
9 - हर्षल पटेल (इकॉनमी रेट 11.24)
इसे भी पढ़ें- KKR vs RR: चंचल से अब GOAT बने चहल, नाम किया IPL में गेंदबाजी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.