भारत पाक मैच से पहले आई जय शाह की प्रतिक्रिया, कहा- हमें मिल रहा UAE के अधिकारियों का समर्थन

IND vs PAK Sunday Match: एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि शारजाह और दुबई में दो प्रतिष्ठित स्टेडियमों में आयोजित होने वाले आगामी एशिया कप मैचों के बारे में उत्साहित करने का यह एक शानदार तरीका है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2022, 09:19 PM IST
  • हमें UAE के अधिकारियों का मिल रहा जमकर समर्थन- शाह
  • अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने किया था ट्रॉफी का अनावरण
भारत पाक मैच से पहले आई जय शाह की प्रतिक्रिया, कहा- हमें मिल रहा UAE के अधिकारियों का समर्थन

नई दिल्ली: IND vs PAK Sunday Match: एशिया कप की शानदार ट्रॉफी ने अमीरात के कुछ सबसे प्रसिद्ध स्थलों का दौरा करते हुए शारजाह का दौरा पूरा किया. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले की शुरुआत के साथ एशिया कप का आगाज हो गया. रविवार को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने उतरेगी. 

शारजाह कॉमर्स एंड टूरिज्म डेवलपमेंट अथॉरिटी (एससीटीडीए) द्वारा आयोजित, गोल्डन ट्रॉफी के मलेहा रेगिस्तान, अल रफीसा बांध, अल नूर द्वीप, साथ ही खोरफक्कन झरना, खोरफक्कन बीच और खोरफक्कन एम्फीथिएटर के दौरे की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया गया.

इस दौरे का समापन प्रतिष्ठित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जो एशिया कप के चार प्रमुख मैचों का स्थल है, जहां शारजाह क्रिकेट अकादमी के छात्रों ने कप के साथ अपने माता-पिता और कोचों के साथ तस्वीरें खिचवाईं.

हमें UAE के अधिकारियों को मिल रहा जमकर समर्थन- शाह

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "शारजाह और दुबई में दो प्रतिष्ठित स्टेडियमों में आयोजित होने वाले आगामी एशिया कप मैचों के बारे में उत्साहित करने का यह एक शानदार तरीका है. हम एससीटीडीए के आभारी हैं कि उसने हमें ट्रॉफी दिखाने के लिए कुछ शानदार स्थानों की पेशकश की और इसे सभी के लिए एक यादगार अनुभव बनाया." 

अमित शाह ने आगे कहा, "जब से हमने एशिया कप 2022 के यूएई में जाने की घोषणा की है, हमें अधिकारियों से अटूट समर्थन के अलावा कुछ नहीं मिला है और हम संयुक्त अरब अमीरात के प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों को एक्शन में देखने के लिए आमंत्रित करते हैं."

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने किया था ट्रॉफी का अनावरण

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख नाहयान मबारक अल नाहयान ने पिछले सप्ताह एक विशेष समारोह में ट्रॉफी का अनावरण किया. एससीटीडीए के अध्यक्ष खालिद जसीम अल मिद्फा ने कहा, "शारजाह पर्यटन अर्थव्यवस्था और समाज में महत्वपूर्ण योगदान बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समुदाय के विभिन्न वर्गों को एकजुट करता है जो अद्वितीय प्राकृतिक परि²श्य और सांस्कृतिक ²श्यों को उजागर करके अमीरात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है."

1984 में हुई एशिया कप की शुरुआत

एशिया कप दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. पहली बार ये टूर्नामेंट UAE में खेला गया था. टीम इंडिया पहली बार इस मेगा टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी. अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है. जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं, श्रीलंका ने 5 बार ये ट्रॉफी जीती है.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: ZEE HINDUSTAN लाया बेहतरीन मौका, महामुकाबले पर बनाइए TEAM 11 और जीतिए शानदार इनाम

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़