Ashes Series: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान जो रूट पर लग सकता है 1 मैच का बैन

इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में दो विकेट पर 17 रन बनाये हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2021, 09:09 PM IST
  • पहले टेस्ट में भी लगा था जुर्माना
  • दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा
Ashes Series: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान जो रूट पर लग सकता है 1 मैच का बैन

नई दिल्ली: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा. स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान जो रूट पर एक मैच का बैन भी लग सकता है. 

नियमों के मुताबिक अगर किसी टीम पर लगातार दो टेस्ट मैचों में स्लो ओवर रेट के चलते डिमेरिट प्वाइंट्स मिलते हैं तो टीम के कप्तान पर एक मैच का बैन लगा सकता है. हालांकि शुरुआती दौर में ये बैन एक वनडे को होता है. 

ICC ने दी धीमी गेंदबाजी पर चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड पर ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पांच नहीं बल्कि आठ अंकों का जुर्माना लगाया गया है . 

पहले टेस्ट में लगा था जुर्माना

आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि पिछले सप्ताह ब्रिसबेन में धीमी ओवर गति के लिये इंग्लैंड पर मैच फीस का शत प्रतिशत और पांच डब्ल्यूटीसी अंक का जुर्माना लगाया गया है. 

इंग्लैंड ने निर्धारित समय में आठ ओवर कम किये थे, (पांच ओवर नहीं जैसे कि पहले घोषित किया गया था) लेकिन सीमा निर्धारित होने के कारण उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत ही जुर्माना लगाया जा सका. 

आईसीसी ने बयान में कहा कि लेकिन पेनल्टी ओवरों के लिये कोई सीमा तय नहीं है जो कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 16.1.12 के अनुसार निर्धारित समय में पूरे नहीं किये गये ओवरों की संख्या को दर्शाता है . इसलिए उन पर जितने ओवर कम थे उस हिसाब से प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया है. 

बयान में कहा गया है, ‘‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये धीमी ओवर गति से जुड़े आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार कोई टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम करती है उसमें प्रति ओवर के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत हिस्सा काट दिया जाएगा जो कि अधिकतम 100 प्रतिशत हो सकता है .’’ 

दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा

मार्नस लाबुशेन की रिकॉर्ड शतकीय पारी के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के 93 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां दूसरे एशेज टेस्ट मैच में शुक्रवार नौ विकेट पर 473 रन पर पारी घोषित करने के बाद इंग्लैंड के दो विकेट झटक कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. लाबुशेन ने 103 रन की पारी खेली जो दिन-रात्रि टेस्ट में उनका तीसरा शतक है. 

ये भी पढ़ें- गांगुली BCCI अध्यक्ष, राहुल द्रविड़ कोच- लक्ष्मण NCA प्रमुख, अब सचिन को मिलेगी ये जिम्मेदारी

वह ऐसे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. आकाशीय बिजली कड़कने के कारण खेल को जल्दी रोकना पड़ा. इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में दो विकेट पर 17 रन बनाये है. टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 456 रन पीछे है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़