नई दिल्ली: भारतीय टीम के मौजूदा मैनेजमेंट में सभी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय क्रिकेट के सभी बड़े निर्णय लेने की ताकत उन्हीं खिलाड़ियों के हाथ में है जिन्होंने हिंदुस्तान के क्रिकेट को इस मुकाम पर पहुंचाया.
सौरव गांगुली के रूप में टीम इंडिया के पास शानदार बीसीसीआई अध्यक्ष, राहुल द्रविड़ के रूप में बेहतरीन हेड कोच और वीवीएस लक्ष्मण के रूप में उत्कृष्ट NCA प्रमुख है. इस सूची में जल्द ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम जुड़ सकता है.
सचिन को भारतीय क्रिकेट से जोड़ना चाहते हैं गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के बाद दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट की मेन बॉडी से जोड़ने का संकेत दिया. हालांकि उन्होंने ये स्वीकार किया इस परिदृश्य में यह थोड़ा अलग हो सकता है. गांगुली ने कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया को मजबूती देने के लिए कोई जिम्मेदारी उठाएंगे.
हर बात में होता विवाद- गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि सचिन स्पष्ट रूप से थोड़ा अलग हैं. वह इन सब में शामिल नहीं होना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि सचिन के भारतीय क्रिकेट में शामिल होने से बेहतर खबर नहीं हो सकती है. किस तरह ये होगा उस पर काम करने की जरूरत है क्योंकि चारों ओर बहुत अधिक विवाद हैं. सही या गलत आप कुछ भी करो और कैसे भी करो. विवाद खिड़की के अंदर आ ही जाता है. आपको खेल में सबसे अच्छे टैलेंट को शामिल करने के सबसे अच्छे तरीके खोजने चाहिए और किसी स्टेज पर सचिन भी भारतीय क्रिकेट में शामिल होने का एक तरीका खोज लेंगे.
ये भी पढ़ें- NCA पहुंचते ही रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र
कोहली के बयान से बीसीसीआई नाखुश
भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली ने तीन मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि उन्हें कभी टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया. उनका बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान के विपरीत था जो उन्होंने मीडिया में दिया था. इससे बीसीसीआई नाराज है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.