नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन का पहला हफ्ता गुजर चुका है और सभी टीमों ने अभियान का आगाज भी कर दिया है. अब तक खेले गए मुकाबलों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने सभी को प्रभावित किया है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने सभी को निराश किया है.
जानिए क्या प्वाइंट टेबल
आईपीएल 2022 में अब तक 11 मैच खेले जा चुके हैं और अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर है जबकि दूसरे पायदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स है. कोलकाता ने 3 मैच खेले और 2 जीते जबकि राजस्थान 2 मैच खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की.
प्लेऑफ खेलेंगी 4 टीमें
अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली 4 टीमें प्लेऑप के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस बार आईपीएल में 10 टीमें शिरकत कर रही 5-5 टीमों को टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. यदि किन्हीं टीमों प्वाइंट बराबर होते हैं तो जीत की अधिक संख्या पर विचार किया जाएगा. यदि जीत बराबर होती है तो नेट रन रेट देखा जाएगा. नेट रन रेट एक टीम की जीत या हार के अंतर पर आधारित होता है और प्रत्येक मैच के अनुसार ये बदलता रहता है.
IPL में खेले जाएंगे कुल 74 मैच
आईपीएल 2022 भारत में 26 मार्च से 29 मई के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है. हालांकि, सभी टीम लीग स्टेज में 14 मैच ही खेलेंगी. मौजूदा सीजन में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक निराश किया है. टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है और ऐसा पहली बार हुआ है जब CSK ने किसी सीजन में शुरुआती 3 मैच गंवा दिए हों.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.