Tokyo Olympics 2021: भारत को बड़ा झटका, टेबल टेनिस में मनिका बत्रा की हुई हार

टोक्यो ओलंपिक में मनिका बत्रा के रूप में भारत की उम्‍मीदों को बड़ा झटका लगा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 26, 2021, 02:09 PM IST
Tokyo Olympics 2021: भारत को बड़ा झटका, टेबल टेनिस में मनिका बत्रा की हुई हार

नई दिल्ली: भारत के लिये आज का दिन बहुत बुरा साबित हो रहा है. टोक्यो से कोई भी खुशियों भरी खबर नहीं आ रही है. मनिका बत्रा भी टोक्यो ओलंपिक में ्पना मुकाबला हारकर बाहर हो गईं. टेबल टेनिस में उन्हें ऑस्ट्रिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी से हार झेलनी पड़ी.

मनिका बत्रा की हुई करारी हार

मनिका बत्रा के रूप में भारत की उम्‍मीदों को बड़ा झटका लगा है. वीमंस सिंगल के तीसरे दौर में 10 वरीय ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा ने उन्‍हें सीधे सेटों में 8-11, 2-11, 5-11, 7-11 से मात दी. मनिका ने तीसरा गेम भी 5- 11 से गंवा दिया था. वे लगातार 3 गेम हार गईं और उनकी वापसी का रास्ता लगभग खत्म हो गया.

मुकाबले में वह काफी संघर्ष करती नजर आ रही थीं. उन्‍हें देखकर लग रहा था कि वो ऑस्ट्रिया की खिलाड़ी सोफिया का गेम समझ नहीं पा रही है. ऐसे में उन्‍हें कोच की कमी भी खल रही है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़