नई दिल्लीः फ्रांस के पेरिस में जारी ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल मिल चुका है. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने कांस्य पदक हासिल किया है. इसी के साथ मनु भाकर ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं. 60 शॉट के क्वालीफाइंग राउंड में मनु भाकर ने कुल 580 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.
2020 में भी ले चुकी हैं भाग
पहली सीरीज में भाकर ने 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए. मनु भाकर ओलंपिक में दूसरी बार हिस्सा ली हैं. इससे पहले वे टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भाग ले चुकी हैं. साल 2022 में 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के दौरान पिस्टल खराब हो जाने की वजह मनु भाकर मेडल से वंचित रह गई थीं.
फाइनल में मनु भाकर का स्कोर
पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4
दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9
बाकी के शॉट: 10.5, 10.4, 140.8, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 181.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10.3
ये भी पढ़ेंः IND vs SL: क्या बारिश में धुल जाएगा दूसरा T20? जानें पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.