NZ vs SL Head-to-Head Record: करो या मरो के मैच में श्रीलंका, क्या सिडनी में बारिश बनेगी विलेन, जानें मैच से जुड़ी हर बात

NZ vs SL T20 World Cup 2022: सिडनी के मैदान पर शनिवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम के बीच भिड़ंत होगी जिससे पहले आइये एक नजर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच के मिजाज और मौसम के हाल पर डालते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2022, 06:04 PM IST
  • कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज
  • क्या हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड
NZ vs SL Head-to-Head Record: करो या मरो के मैच में श्रीलंका, क्या सिडनी में बारिश बनेगी विलेन, जानें मैच से जुड़ी हर बात

NZ vs SL T20 World Cup 2022:  ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड की टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से मात देकर बेहतरीन आगाज किया, हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उसकी टीम खेलने नहीं उतर सकी. बारिश ने मैच का टॉस ही नहीं होने दिया और बिना कोई गेंद फेंके इस मैच को रद्द करना पड़ा. वहीं श्रीलंका की टीम को सुपर-12 के पहले मैच में ही 9 विकेट से जीत जरूर मिली लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उसे 7 विकेट से हरा दिया.

इस मैच में जहां न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा बेहतर अंदाज में नजर आयेगी तो वहीं पर श्रीलंका की टीम पर दबाव देखने को मिलेगा, आइये एक नजर मैच से जुड़ी हर जरूरी बात पर डालें-

कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

सिडनी के मौसम की बात करें तो न्यूजीलैंड फैन्स के लिये अच्छी खबर है. इस मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान पूरी तरह से साफ रहने वाला है. द वेदर चैनल की मौसम टीम के अनुसार मैच के दौरान कोई बादल नहीं नजर आयेंगे और मैच अपने तय समय पर बिना किसी दखल के शुरू होगा. आसमान पर बादल दिखने की संभावना भी 7 प्रतिशत है.

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अक्सर सपाट पिच देखने को मिलती है, तो ऐसे में यहां ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. सिडनी में शुक्रवार को सिर्फ एक ही मैच का आयोजन होना है और पिछले मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है. यहां पर धीमी गेंदों भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है तो वहीं पर औसत स्कोर 157 रन है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों को यहां पर 8 जीत तो 6 हार का सामना करना पड़ा है.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 मैच कब होगा? 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 मैच शनिवार 29 अक्टूबर को होगा. 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 मैच कहां होगा?

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 मैच न्यूजीलैंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा. 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 मैच कब शुरू होगा? 

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 मैच दोपहर 1:30 बजे (IST) शुरू होगा. 

भारत में कैसे देखें कहां पर देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्टस के चैनल्स पर देखा जा सकता है. वहीं पर मोबाइल में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिये हॉटस्टार, सोनी लिव, जियो टीवी के एप का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही यह सुविधा वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. 

क्या हैं हेड टू  हेड रिकॉर्ड

SL vs NZ, Head-to-Head Record: श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच अब तक 19 बार अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भिड़ंत हो चुकी हैं जिसमें से 10 बार कीवी टीम को जीत मिली है तो वहीं पर 8 बार श्रीलंकाई टीम ने भी जीत हासिल की है. एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा है. हालांकि टूर्नामेंट के इतिहास की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने 5 बार हुई भिड़ंत में से 4 बार जीत हासिल की है.

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन:

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा.

टी20 विश्वकप के लिये श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका टीम: पथुम निशंका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, आशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, कसुन रजिथा, जेफरी वेंडरसे.

टी20 विश्वकप के लिये न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल.

इसे भी पढ़ें- NZ vs SL Live Streaming for Free: कैसे अपने शहर में बिना खर्च किये देख सकते हैं न्यूजीलैंड-श्रीलंका का मैच, जानें फ्री में देखने का जुगाड़

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़