पृथ्वी शॉ के बल्ले के सैलाब में बह गये कई रिकॉर्ड, मयंक अग्रवाल और विराट भी रह गये पीछे

कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ ने दिल्ली की पालम स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Mar 11, 2021, 04:28 PM IST
  • पृथ्वी ने मयंक अग्रवाल का तोड़ा रिकॉर्ड
  • विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
पृथ्वी शॉ के बल्ले के सैलाब में बह गये कई रिकॉर्ड, मयंक अग्रवाल और विराट भी रह गये पीछे

नई दिल्ली: मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जब से टीम से बाहर हुए हैं तब से वे लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. कर्नाटक के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. 

17 चौके और 7 छक्के जड़कर छाए पृथ्वी

कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ ने दिल्ली की पालम स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के शानदार शतक की बदौलत कर्नाटक के सामने 323 रन का लक्ष्य रखा. पृथ्वी शॉ ने 122 गेंद का सामना करके 165 रनों की धमाकेदार पारी खेली. शॉ ने अपनी पारी में 17 चौके और 7 छक्के जड़े. 

पृथ्वी ने मयंक अग्रवाल का तोड़ा रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का धमाल जारी है. सेमीफाइनल में उन्होंने मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले ने एक सीजन में मयंक अग्रवाल ने 8 पारियों में 723 रन बनाए थे. मयंक ने ये कारनामा 2018 में किया था. शॉ ने कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 122 गेंदों में 165 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर ये उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 750 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की 

मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का ये 7 मैचों में चौथा शतक है. शॉ इस सीजन में 750 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वो पहले बल्‍लेबाज हैं. शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और देवदत्‍त पडिक्‍कल की बराबरी कर ली है. इन तीनों के नाम चार-चार शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. जहां कोहली ने 2008-09 के सीजन में ये कारनामा अंजाम दिया था, वहीं शॉ और पडिक्‍कल ने मौजूदा सीजन में चार-चार शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL शुरू होने पहले विराट कोहली की RCB को झटका, बाहर हुआ विदेशी बल्लेबाज

आपको बता दें कि मौजूदा सत्र में पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 7 पारियों में 754 रन बनाए हैं. उनके बाद देवदत्त पडिक्कल 737 रन और रविकुमार समर्थ 613 रन बनाए हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़