IND vs SL: घरेलू जमीन पर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने रिषभ पंत

ये कीर्तिमान एमएस धोनी, कुमारा संगाकारा, एडम गिलक्रिस्ट जैसे महान विकेटकीपरों के नाम भी नहीं है. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Mar 4, 2022, 05:48 PM IST
  • मोहाली में छाए रिषभ पंत, बनाए 96 रन
  • श्रीलंका के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
IND vs SL: घरेलू जमीन पर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने रिषभ पंत

नई दिल्ली: मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि रिषभ पंत दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से चूक गए. 

रिषभ पंत ने 97 गेंद पर 96 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े. भारत में खेले गए सभी 8 टेस्ट मैच की 7 पहली पारियों में रिषभ पंत ने फिफ्टी जरूर जड़ी है.

ये कीर्तिमान एमएस धोनी, कुमारा संगाकारा, एडम गिलक्रिस्ट जैसे महान विकेटकीपरों के नाम भी नहीं है. पंत ने मोहाली में भी ये सिलसिला जारी रखा और धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया. मोहाली टेस्ट से पहले तक भारत में खेले गए सभी टेस्ट की पहली पारियों में पंत ने क्रमश: 92, 92, 91, 58, 01, 101 और नाबाद 66 रन बनाए हैं. 

रिषभ पंत ने मैदान के चारों तरफ चौके छक्के जड़े. उन्होंने स्पिनर एंबुलडेनिया को निशाने पर लिया. 

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

मोहाली में पहली बार कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी का आगाज कर रहे कप्तान रोहित ने अपनी अंतिम श्रृंखला खेल रहे सुरंगा लकमल का स्वागत चौके के साथ किया और फिर मिडविकेट बाउंड्री पर चौका जड़ा. उन्होंने कुमारा पर डीप मिडविकेट पर एक और चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप फाइन लेग पर लकमल को कैच दे बैठे. 

रोहित ने अपनी पारी में छह चौके मारे. दूसरी तरफ अग्रवाल ने भी कुछ आकर्षक बाउंड्री लगाई लेकिन एंबुलदेनिया की गेंद को चूककर पगबाधा हो गए. एंबुलदेनिया की गेंद टर्न हुई और पहले ही सत्र में नीचे रही जिससे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा खुश हुए होंगे.

ये भी पढ़ें- बीच मैदान कोहली का खुलासा, सचिन के बजाय इस खिलाड़ी को बताया अपना सुपरहीरो

भारत के लिए हनुमा विहारी ने 58 जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 45 रन बनाए. भारत ने सुबह के सत्र में कप्तान रोहित शर्मा (29) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (33) के विकेट गंवाए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़