IPL 2021: रिषभ पंत पर भड़के कई भारतीय दिग्गज, कहा- खाली दिमाग से नहीं कर सकते कप्तानी

रिषभ पंत ने शुरुआत में बेहद धीमी बल्लेबाजी की जो टीम की हार की वजह बनी. कई पूर्व खिलाड़ी इस हार के लिए रिषभ पंत की अनुभवहीन कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2021, 03:08 PM IST
  • वीरेंद्र सहवाग ने की तीखी आलोचना
  • आखिरी ओवर स्टोइनिस को देना सबसे बड़ी चूक
IPL 2021: रिषभ पंत पर भड़के कई भारतीय दिग्गज, कहा- खाली दिमाग से नहीं कर सकते कप्तानी

नई दिल्ली: आईपीएल के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई. इसमें दिल्ली को 1 रन से हार झेलनी पड़ी. रिषभ पंत ने शुरुआत में बेहद धीमी बल्लेबाजी की जो टीम की हार की वजह बनी. कई पूर्व खिलाड़ी इस हार के लिए रिषभ पंत की अनुभवहीन कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया.

अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर रखने पर उठे सवाल

अजिंक्‍य रहाणे को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड के जरिये साल 2020 के सीजन में हासिल किया था. इस सीजन में टीम इंडिया के अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के दो मैचों में खेलने का मौका दिया गया, लेकिन उसके बाद उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.

रहाणे के आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड

उन्‍होंने अब तक इस लीग में 151 मुकाबले खेले हैं. इनमें उनके बल्‍ले से 31.52 की औसत और 121.33 के स्‍ट्राइक रेट के साथ 3941 रन निकले हैं. इन 151 मैचों में रहाणे ने 16 बार नाबाद रहते हुए दो शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

उनका उच्‍चतम स्‍कोर नाबाद 105 रन है. इस दौरान 417 चौके और 76 छक्‍के उनके बल्‍ले से निकले. इतने शानदार खिलाड़ी को सिर्फ दो मैच खिलाकर टीम से बाहर कर देना बड़ी गलती है क्योंकि ऐसे अनुभवी बल्लेबाज टीम को मैच जीतने की क्षमता रखते हैं.

ये भी पढ़ें-  दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद विराट ने बताया, इस बार क्यों विजय रथ पर सवार है आरसीबी

वीरेंद्र सहवाग ने की तीखी आलोचना

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैं रिषभ पंत को उनकी कप्तानी के लिए मैं 10 में से 5 नंबर भी नहीं दूंगा. अगर आपका बेस्ट गेंदबाज ही गेंदबाजी नहीं कर रहा है, तो आपकी सोच में कुछ कमी है. कप्तान को मैच के हालात के हिसाब से गेंदबाजों का इस्तेमाल करना होता है.

आखिरी ओवर स्टोइनिस को देना सबसे बड़ी चूक

पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी के लिए उतारा, जो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए घातक फैसला साबित हुआ. पंत की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे कि उन्होंने कैगिसो रबाडा के सभी 4 ओवर पहले ही क्यों बर्बाद करा दिए, जिनकी आखिरी ओवर में ज्यादा जरूरत थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़