चेन्नई की पिच पर सवाल उठाने वालों को इस भारतीय खिलाड़ी ने लताड़ा

भारतीय पिचों पर सवाल उठा रहे इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों को इस भारतीय खिलाड़ी ने करारा जवाब दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 21, 2021, 10:59 PM IST
  • दोनों टीमों के लिये समान थी पिच-रोहित शर्मा
  • इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने उठाए थे सवाल
चेन्नई की पिच पर सवाल उठाने वालों को इस भारतीय खिलाड़ी ने लताड़ा

नई दिल्ली: भारत ने जब से इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में बुरी तरह हराया है तब से इंग्लैंड के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी चेन्नई की पिच पर सवाल खड़े कर रहे हैं और भारत पर होम कंडीशंस का नाजायज फायदा लेने को आरोप लगा रहे हैं. भारतीय पिचों पर सवाल उठा रहे इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने करारा जवाब दिया है.

दोनों टीमों के लिये समान थी पिच

रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट से पहले कहा कि पिच दोनों टीमों के लिए एक सी ही थी, इसलिए मैं नहीं जानता कि बार बार इस विषय को क्यों उठाया जाता है. दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलीं. लोग कहते हैं कि पिच ऐसी होनी चाहिए, ऐसी नहीं लेकिन इतने वर्षों से भारतीय पिचें इसी तरह से तैयार की जाती हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव करने की जरूरत है. हर टीम अपने घरेलू हालात का फायदा उठाती है.

ये भी पढ़ें- लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश की, दहला देगा वीडियो

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने उठाए थे सवाल

आपको बता दें कि चेन्नई की चेपॉक पिच पर पहले दिन से ही टर्न मिल रहा था, जिससे माइकल वॉन और मार्क वॉ जैसे दिग्गजों ने इस तरह की पिच तैयार करने के लिए आलोचना की थी. उनका कहना था कि ये पिच टेस्ट क्रिकेट के लिये बहुत खराब थी. हालांकि इंग्लैंड भी अपने यहां उछाल भरी पिच तैयार करता है. 

ये भी पढ़ें- IPL में इस खिलाड़ी से भिड़ गये थे विराट कोहली, अब भारतीय टीम में सेलेक्ट

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को भारत के हाथों 317 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से शिकस्त दी थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़