लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश की, दहला देगा वीडियो

सोशल मीडिया पर सिरफिरे आशिक का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जो एकतरफा प्यार में इतना अंधा हो गया कि लड़की के मना करने पर वो उसकी जान लेने को उतावला हो गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 21, 2021, 10:19 PM IST
  • शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर भड़का शख्स
  • चलती ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश
लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश की, दहला देगा वीडियो

मुंबई: दुनिया में कई सिरफिरे आशिक हैं जो एकतरफा प्यार में किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे लोग प्रेम शब्द को भी कलंकित करते हैं. सोशल मीडिया पर सिरफिरे आशिक का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जो एकतरफा प्यार में इतना अंधा हो गया कि लड़की के मना करने पर वो उसकी जान लेने को उतावला हो गया. 

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर भड़का शख्स

मुंबई में एक तरफा मोहब्‍बत की ऐसी घटना घटी है जो हर किसी को अदंर तक हिला देगी. एक सिरफिरे आशिक द्वारा लड़की को सिर्फ शादी से इनकार करने पर चलती ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश की गई. हालांकि मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

संतोष की बात ये है कि लड़की को किसी तरह की चोट नहीं आई है और अब वो सुरक्षित है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और शख्स की सोच को कोस रहे हैं. 

 

चलती ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश

आपको बता दें कि जब लड़की ने शादी करने से मना कर दिया तो लड़का भड़क गया और उसने रेलवे स्टेशन पर ही उसे जान से मारने की कोशिश की. उसने मुंबई के खार रेलवे स्‍टेशन पर चलती ट्रेन के आगे एक युवती को धक्‍का देने की कोशिश की. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बेटे की मौत के गम में पूरे परिवार ने की आत्महत्या

गिरफ्तार किया गया आरोपी

वायरल वीडियो में स्पष्ट है कि कैसे एक शख्‍स लड़की को घसीटते हुए चलती ट्रेन के आगे लेकर आ रहा है और उसे चलती ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश करता है. प्‍लेटफार्म पर ट्रेन के करीब महिला गिर जाती है और इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद रेलवे पुलिस पहुंची और पूरे मामले को संभाला. बांद्रा जीआरपी के पुलिस निरीक्षक ने जानकारी दी है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़