नई दिल्ली. भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है. बता दें कि बारतीय टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की बात बताई है. बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड में लिसेस्टरशायर के साथ वॉर्म-अप मैच खेल रही है.
टेस्ट सीरीज शुरू होने पहले लगा झटका
भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी. सबसे पहले टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले कप्तान का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
बीसीसीआई की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जिसके बाद रोहित पॉजिटिव पाए गए हैं. वो फिलहाल होटल के कमरे में ही आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.
हालांकि रोहित में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं, उनकी तबीयत सामान्य है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में फिर से उनका कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है, जिसके बाद अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वो भारतीय टीम में शामिल होंगे.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम
बता दें कि पिछले साल भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. जहां कोरोना की वजह से टेस्ट सीरीज का पांचवा मैच रद्द कर दिया गया था. अब रद्द किया गया पांचवा मैच 1 जुलाई से खेला जाना है. भारतीय टीम का अगला लक्ष्य 1 जुलाई से होने वाले पूर्व निर्धारित 5वें टेस्ट पर हैं. WTC के लिहाज से भारत के लिए ये टेस्ट अहम है. यदि टीम इंडिया 5वां टेस्ट जीतने में या ड्रॉ कराने में सफल रहती है तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुजारा की वापसी या अय्यर को मिलेगा मौका, जानिए 5वें टेस्ट में क्या होगी भारत की प्लेइंग 11?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.