NCA पहुंचते ही रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र

रोहित ने अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2021, 07:57 PM IST
  • पिछले हफ्ते ही कप्तान बने हैं रोहित
  • NCA में युवा खिलाड़ियों से रूबरू हुए रोहित
NCA पहुंचते ही रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र

नई दिल्ली: भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने का उपचार) शुरू कर दिया. 

NCA में युवा खिलाड़ियों से रूबरू हुए रोहित 

 

दोनों चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके हैं. इस मौके पर रोहित ने वहां मौजूदा अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. 

23 दिसंबर से एशिया कप खेलेगी अंडर 19 टीम

अंडर 19 टीम इस समय एनसीए में है जिसे 23 दिसंबर से यूएई में एशिया कप खेलना है. रोहित और जडेजा को भारत के अंडर 19 कप्तान यश धुल के सोशल मीडिया पोस्ट पर डाली गई तस्वीरों में एनसीए में देखा गया. जूनियर एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से भी भिड़ना है. रोहित शर्मा अभी पाकिस्तान टीम से मुकाबला खेलकर भारत आए हैं. 

बीसीसीआई ने अंडर-19 टीम के साथ रोहित के सत्र की तस्वीरें भी ट्वीट कीं. रोहित ने 2006 में खुद अंडर-19 स्तर पर खेला था. 

बीसीसीआई ने लिखा, ‘‘ टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित ने बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौरान अपने समय का सदुपयोग करते हुए यहां अभ्यास शिविर में भाग ले रहे अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को संबोधित किया.’’ 

पिछले हफ्ते ही कप्तान बने हैं रोहित

रोहित को पिछले सप्ताह विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया. उन्हें 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिये उप कप्तान के तौर पर टीम के साथ जाना था लेकिन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं जा सके.

ये भी पढ़ें- भारतीय दिग्गज ने अश्विन-बुमराह के बजाय इस पाकिस्तानी को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, ये हैं टॉप 5 गेंदबाज

उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लगेंगे. भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल को उनकी जगह टेस्ट टीम में रखा गया है. जडेजा घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़