सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में शाहिद अफरीदी, पीएम मोदी पर की ऐसी टिप्पणी

 Shahid Afridi Comment On India: शाहिद अफरीदी भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीतिक पिच पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2022, 05:54 PM IST
  • सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में अफरीदी
  • भारत पाक संबंधों पर की टिप्पणी
सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में शाहिद अफरीदी, पीएम मोदी पर की ऐसी टिप्पणी

नई दिल्ली: Shahid Afridi Comment On India: भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के चलते दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हैं. 10 सालों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर अपनी भड़ास निकालते हुए इसके लिए भारत को जिम्मेदार बता दिया.  

राजनीतिक पिच पर उतरने की तैयारी में अफरीदी

क्रिकेट के बाद राजनीति में जाने की कोशिश कर रहे शाहिद अफरीदी ने भारत सरकार को पाकिस्तान से संबंध न सुधारने के लिए जिम्मेदार ठहराया. शाहिद अफरीदी भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीतिक पिच पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. पाकिस्तान में खुद को लोकप्रिय करने के लिए अफरीदी भी अपने देश के अन्य नेताओं की तरह पीएम मोदी को आधार बनाया है.

तमाम पाकिस्तानी नेता पीएम मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगातार खुद को सोशल मीडिया पर लोकप्रिय करने की कोशिश करते हैं. अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि मोदी सरकार आने के बाद दोनों देशों के बीच चीजें और भी ज्यादा खराब हुई हैं जबकि इससे पहले ऐसा नहीं था. तब दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य ही थे.

10 साल से इंतजार में है पीसीबी

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012 में हुई थी. तब पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई थी. पीसीबी 10 साल से इंतजार कर रहा है कि कभी बीसीसीआई मान जाएगा और पाकिस्तान से बाईलेटरल सीरीज खेलने की हामी भर देगा. 2012 के बाद से दोनों टीमें हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ती रही हैं. उस समय पाकिस्तान ने भारत को वनडे में 2-1 से हराया था और टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. 

शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम के कोहली का समर्थन करने के मुद्दे पर भी बयान दिया. बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली के सपोर्ट में बाबर आजम उतर आए हैं. इसी को लेकर अफरीदी ने बाबर की तारीफ की. हाल ही में बाबर ने टी20 वर्ल्डकप के दौरान की विराट कोहली के साथ वाली एक फोटो शेयर की. फोटो में कोहली उनके कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे. इस पोस्ट के साथ बाबर आजम ने कैप्शन में लिखा- यह (बुरा दौर) भी गुजर जाएगा. मजबूत बने रहें.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: तीसरा वनडे तय करेगा इन खिलाड़ियों का भविष्य, असली परीक्षा से पहले कितनी तैयार टीम इंडिया?

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़