जीत के जश्न में छिप रही इस क्रिकेटर की कमियां, T20 World Cup में डुबो सकता है भारत की नैया

Team India in Asia Cup 2022: उप कप्तान केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में उसी पुरानी तेजी से नहीं खेल पाये हैं. हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद में 36 रन बनाए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2022, 04:55 PM IST
  • टी20 क्रिकेट में राहुल का खराब स्ट्राइक रेट
  • सलामी जोड़ी बदलने पर बोले सूर्यकुमार
जीत के जश्न में छिप रही इस क्रिकेटर की कमियां, T20 World Cup में डुबो सकता है भारत की नैया

नई दिल्ली: भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप में शानदार खेल दिखा रही है. हांगकांग और पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद भारत की नजरें एशिया कप ट्रॉफी जीतने पर हैं. 

भारतीय टीम की जीत के जश्न में खिलाड़ियों की तारीफ भी हो रही तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की कमियां छिपाई भी जा रही हैं. टीम के उपकप्तान केएल राहुल लगातार खराब खेल दिखा रहे हैं. उनकी बैटिंग में कॉन्फिडेंस बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है. हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी उन्होंने स्लो स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. आगामी वर्ल्डकप से पहले राहुल की बल्लेबाजी ने टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा दिया है.                 

टी20 क्रिकेट में राहुल का खराब स्ट्राइक रेट

टी20 इंटरनेशनल में पिछली पांच पारियों में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 150 या उससे कम ही रहा है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 92 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, न्यूजीलैंड के खिलाफ वह 49 बॉल में 65 रन बना पाए. आईपीएल में भी राहुल के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं. पिछली बार उनकी तूफानी पारी टी-20 वर्ल्डकप 2021 में दिखी थी, जहां स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने 19 बॉल में 50 रन बना डाले थे.

उप कप्तान केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में उसी पुरानी तेजी से नहीं खेल पाये हैं. हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद में 36 रन बनाये. 

सलामी जोड़ी बदलने पर बोले सूर्यकुमार

जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है. ’’ 

इससे पहले टीम इंडिया ने हांगकांग को मात देकर एशिया कप के सुपर 4 में एंट्री कर ली है. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की थी. बाद में हांगकांग की टीम 193 रन के लक्ष्य से 40 रन दूर रह गई. 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया- दक्षिण अफ्रीका से होगी भारत की भिड़ंत, जानिए दौरे का पूरा कार्यक्रम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़