IND vs SA: शतक जड़ते ही श्रेयस ने रचा इतिहास, विराट कोहली-रोहित शर्मा से आगे निकले अय्यर

श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) की शतकीय पारी और तीसरे विकेट के लिए इशान किशन (93) के साथ उनकी 161 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया.  2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2022, 10:29 PM IST
  • मोहम्मद सिराज ने की कमाल की गेंदबाजी
  • 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
IND vs SA: शतक जड़ते ही श्रेयस ने रचा इतिहास, विराट कोहली-रोहित शर्मा से आगे निकले अय्यर

नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) की शतकीय पारी और तीसरे विकेट के लिए इशान किशन (93) के साथ उनकी 161 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया. 

2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1181 रन- रिषभ पंत (42.17 औसत, 34 पारी)
1128 रन- श्रेयस अय्यर (47.00 औसत, 29 पारी)
1017 रन- सूर्यकुमार यादव (36.32 औसत, 32 पारी)
880 रन - विराट कोहली (33.84 औसत, 29 पारी)
801 रन- रोहित शर्मा (27.62 औसत, 32 पारी)

अय्यर इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. अब वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को दिल्ली में खेला जायेगा. 

मोहम्मद सिराज ने की कमाल की गेंदबाजी

मोहम्मद सिराज (10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 278 रन पर रोकने के बाद 25 गेंद बाकी रहते तीन विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर मैच जीत लिया. श्रेयस ने 111 गेंद की नाबाद पारी में 15 चौके जड़ एकदिवसीय करियर का दूसरा शतक लगाया तो वहीं अपने घरेलू मैदान में किशन ने 84 गेंद की आक्रामक पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े. 

किशन के आउट होने के बाद श्रेयस ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन (नाबाद 30 रन)  के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी की. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्कराम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी के दम पर चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था. हेंड्रिक्स ने 76 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि मार्कराम ने 89 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा. 

शतक से चूक गए ईशान किशन

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने भारत को सधी शुरुआत दिलायी . धवन 13 रन बनाकर छठे ओवर में वेन पार्नेल (44 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हुए. गिल ने दूसरे छोर से कुछ शानदार चौके लगाये लेकिन नौवें ओवर में वह कागिसो रबाडा (59 रन पर एक विकेट) की गेंद पर 26 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. किशन ने रबाडा के खिलाफ चौका जड़कर खाता खोला तो वहीं श्रेयस ने पार्नेल के खिलाफ 10वें ओवर में चौका जड़कर हाथ खोला. 

किशन पारी की शुरुआत में संभल कर खेल रहे थे तो वहीं अय्यर ने इस दौरान तेजी से रन जुटाये. किशन ने 19वें और 21वें ओवर में महाराज की गेंद पर तीन छक्के जड़ अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर किया. पारी के 26वें ओवर में किशन ने मार्कराम की गेंद पर एक रन लेकर 60 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया तो वहीं अगली गेंद पर श्रेयस ने चौका जड़कर 47 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. 

अर्धशतक पूरा करने के बाद किशन ने और आक्रामक रूख अपनाते हुए फोर्टिन (27वां ओवर) की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाने के बाद 32वें ओवर में नोर्खिया की लगातार गेंदों में चौका और दो छक्के जड़े. फोर्टिन के खिलाफ एक और छक्का लगाने के चक्कर में वह हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे और शतक से चूक गये.  श्रेयस ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर 103 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया. 

ये भी पढ़ें- बोर्ड प्रेसिडेंट बनने की चाह रखने वाले वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर को झटका, लगे गंभीर आरोप

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़