SL vs AUS: गाले में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने पारी और 39 रन से रौंदा, चंडीमल ने रचा इतिहास

प्रभात जयसूर्या ने श्रीलंका के लिये दोनों पारियों में छह-छह विकेट चटकाने का काम किया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में 9 विकेट गंवा दिये और एक दिन पहले ही मैच को हार गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 12, 2022, 09:20 AM IST
  • 30 साल बाद श्रीलंका ने बनाये 500 रन
  • जयसूर्या बने मैन ऑफ द मैच
SL vs AUS: गाले में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने पारी और 39 रन से रौंदा, चंडीमल ने रचा इतिहास

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. सीरीज का दूसरा मैच गाले के मैदान पर खेला गया जिसमें टीम के सीनियर बैटर दिनेश चंडीमल के  नाबाद दोहरे शतक और बायें हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या के 12 विकेट के दम पर श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 39 रन से रौंद दिया. प्रभात जयसूर्या ने श्रीलंका के लिये दोनों पारियों में छह-छह विकेट चटकाने का काम किया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में 9 विकेट गंवा दिये और एक दिन पहले ही मैच को हार गई.

30 साल बाद श्रीलंका ने बनाये 500 रन

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 554 रन बनाने के बाद 190 रन की बढ़त ली और फिर ऑस्ट्रेलिया को 151 रन पर आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन रमेश मेंडिस ने डेविड वार्नर (24) को एलबीडब्ल्यू कर उस्मान ख्वाजा (29) के साथ उनकी 49 रन की साझेदारी को तोड़ा इसके बाद जयसूर्या ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर रुकने का मौका नहीं दिया. 

टेस्ट मैच से पहले कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण टीम में जगह पाने वाले जयसूर्या ने गेंद पर शानदार नियंत्रण के साथ अपनी फिरकी पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब नचाया. यह पदार्पण पर किसी गेंदबाज का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. श्रृंखला के शुरुआती मैच में तीन दिन के अंदर 10 विकेट से गंवाने के बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की. कोविड-19 संक्रमण के कारण चार मुख्य खिलाड़ी चयन के उपलब्ध नहीं थे. जिसके कारण तीन खिलाड़ियों पदार्पण का मौका मिला.

जयसूर्या बने मैन ऑफ द मैच

इसमें  जयसूर्या 177 रन देकर 12 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे, महेश तीक्षणा ने तीन विकेट लिए और कमिंडू मेंडिस ने अर्धशतक लगाया. पूर्व कप्तान चंडीमल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल कर श्रीलंका की जीत की नींव रखी. दिन की शुरुआत में 118 रन पर बल्लेबाजी करने वाले चंडीमल 206 रन बनाकर नाबाद रहे. 

वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने नौ घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की और 326 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और पांच छक्के लगाए. श्रीलंका ने जब अपना नौवां विकेट गंवाया था तक चंडीमल 159 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने 10वें विकेट के लिए कासुन रजीता के साथ 49 रन साझेदारी की. जिसमें राजीता खाता नहीं खोल सके और चंडीमल ने इस दौरान 18 गेंद में 48 रन ठोक डाले. चंडीमल ने मिशेल स्टार्क के खिलाफ लगातार दो छक्कों के साथ दोहरा शतक पूरा किया. वह श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये.

यह भी पढ़िएः T20 में कैसे उमरान बन सकते हैं महान गेंदबाज, जहीर खान ने दी खास सलाह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़