SL vs PAK Babar Azam breaks Another record of Virat Kohli: श्रीलंका की मेजबानी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तान की टीम गाले के मैदान पर सीरीज का पहला मैच खेल रही है. शनिवार को शुरू हुए इस मैच के पहले दिन श्रीलंका की टीम ने दिनेश चंडीमल (76) और ओशाडा फर्नांडो (35) की पारियों के दम पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 72 ओवर का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर सिर्फ 158 रन बनाये हैं. जहां श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बाकी पाकिस्तानी बल्लेबाज पानी भरते नजर आये तो वहीं पर कप्तान बाबर आजम एक अलग ही पारी खेलते नजर आये.
बाबर आजम ने पूरे किये 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन
बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम का एक छोर मजबूती से संभाले रखा है और 160 गेंदों का सामना कर नाबाद 65 रन बना चुके हैं. बाबर आजम इस समय जब भी कोई मैच खेलते हैं तो उसमें कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं. ऐसा ही कुछ उनकी इस पारी से भी हुआ. अपनी इस पारी के साथ बाबर आजम ने 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिये हैं और पाकिस्तान के लिये ऐसा करने वाले 11वें बल्लेबाज बन गये हैं.
सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले पाकिस्तानी बने
बाबर आजम ने अपनी इस पारी से सबसे तेज 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरा करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी पूरा कर लिया और इस मामले में जावेद मियांदाद (248) को पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम ने यह कारनामा 228वीं पारी में किया है. इस फेहरिस्त की बात करें तो बाबर आजम (228), जावेद मियांदाद (248), सईद अनवर (255), मोहम्मद युसुफ (261) और इंजमाम उल हक (281) का नाम भी शामिल है. वहीं ओवरऑल लिस्ट में बाबर आजम यह कारनामा करने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गये हैं और भारत के विराट कोहली को पछाड़ दिया है.
सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बने
सबसे तेज 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स के नाम है जिन्होंने यह कारनामा करने के लिये 206 पारियां ली थी. वहीं पर हाशिम अमला (217), ब्रायन लारा (220), जो रूट (222) का नाम भी बाबर आजम से आगे है. बाबर आजम सबसे तेज इस आंकड़े को हासिल करने वाले एशियाई बैटर बन गये हैं और विराट कोहली (232 पारियां) को पीछे छोड़ दिया है.
गौरतलब है कि बाबर आजम वनडे प्रारूप में 59.22 की औसत से रन बना रहे हैं तो वहीं पर टी20 प्रारूप में 45.22 की औसत से रन बनाये हैं. टेस्ट प्रारूप में भी बाबर आजम की औसत 45.98 की है.
इसे भी पढ़ें- ENG vs IND: मैनचेस्टर में भारत लगा सकता है जीत का खास शतक, लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.