India vs Pakistan, T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले टी20 विश्वकप के 8वें एडिशन का आगाज हो चुका है जिसके पहले चरण में एसोसिएट नेशन की टीमें सुपर-12 में जगह बनाने के लिये भिड़ती नजर आ रही हैं, जिसमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका की फुल मेंबर टीमें भी शामिल हैं. हालांकि दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में उलटफेर का सामना करना पड़ा और दोनों ही पहले मैच को एसोसिएट नेशन नामिबिया और स्कॉटलैंड से गंवा बैठी है.
सुपर-12 के मैचों का आगाज 22 अक्टूबर से होगा लेकिन दुनिया भर के फैन्स को 23 अक्टूबर का इंतजार है क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमों को मेलबर्न के मैदान पर भिड़ना है. फैन्स लंबे समय से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं और इस मैच की सभी टिकट एडवांस में ही बिक चुकी है, लेकिन मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे इन फैन्स की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगने वाला है.
भारत-पाक मैच में बारिश बनेगी विलेन
मेलबर्न के मैदान पर रविवार को लेकर मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी दी है उसे देखकर इस मैच का होना अपने आप में चमत्कार जैसा होगा. इस मैच पर भारी बारिश का साया है. ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार मैच का आयोजन शाम 7:30 बजे से किया जाना है लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार यहां पर सुबह में 85 फीसदी, शाम में 75 फीसदी और रात में 76 फीसदी बारिश की संभावना है.
ऐसे में साफ है कि मेलबर्न के मैदान पर दिन भर बारिश देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं अगर बीच में बारिश कुछ देर के लिये बंद भी होती है तो वहां पर आउटफील्ड को सुखाना अपने आप में एक चुनौती होगी. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को मेलबर्न में दिन का तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि हवाओं की रफ्तार 35 किमी प्रति घंटा हो सकती है. रात में यह बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.
बारिश हुई तो क्या दोबारा होगा मैच
गौरतलब है कि अगर बारिश के चलते यह मैच आयोजित नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया जाएगा क्योंकि आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है. वहीं पर सभी नॉकआउट मैचों के लिये एक-एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में फैन्स चाहेंगे कि बारिश के चलते ओवर्स में कटौती हो जाए लेकिन उन्हें मुकाबला देखने को मिले. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो करीब एक लाख लोग जो इसे देखने के लिये स्टेडियम पहुंचने वाले थे उनका दिल टूट जाएगा.
T20 विश्वकप के लिय दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
इसे भी पढ़ें- PKL 9 : हरियाणा से नवीन ने आखिरी रेड पर छीनी जीत, दिल्ली का विजय रथ जारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.