T20 World Cup: कौन है एबी डिविलियर्स का उत्तराधिकारी, खुद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने किया खुलासा

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के महाकुंभ में सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी की दीवानी आज पूरी दुनिया बन चुकी है. क्रिकेट ग्राउंड के चारों तरफ शॉट खेलने के कारण इन्हें हालिया समय का 360 डिग्री बल्लेबाज भी कहा जाने लगा है. हालांकि, सूर्यकुमार कुमार यादव ने हमेशा खुद को 360 डिग्री मानने से इंकार किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2022, 12:20 PM IST
  • 'गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं सूर्यकुमार यादव'
  • 'बस अपनी निरंतरता पर ध्यान दें सूर्यकुमार यादव'
T20 World Cup: कौन है एबी डिविलियर्स का उत्तराधिकारी, खुद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने किया खुलासा

नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप के महाकुंभ में सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी की दीवानी आज पूरी दुनिया बन चुकी है. क्रिकेट ग्राउंड के चारों तरफ शॉट खेलने के कारण इन्हें हालिया समय का 360 डिग्री बल्लेबाज भी कहा जाने लगा है. हालांकि, सूर्यकुमार कुमार यादव ने हमेशा खुद को 360 डिग्री मानने से इंकार किया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज और 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने भी सूर्यकुमार यादव की खुद से तुलना को उचित बताया है.

'गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं सूर्यकुमार यादव'

एबी डिविलियर्स से अपनी तुलना को खारिज करते हुए सूर्यकुमार ने कहा था कि सिर्फ एक ही खिलाड़ी मिस्टर 360 डिग्री जैसे तमगे का हकदार है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ऐसा नहीं मानते. उन्होंने कहा, ‘मैं सूर्यकुमार के लिए बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि वह बहुत लंबा सफर तय कर चुका है. मुझे उम्मीद नहीं थी की वह इतना बेहतर करेगा. वह शुरुआत में संभल कर खेलने के बाद गेंदबाजों पर दबदबा बनाता है. यह देखना दिलचस्प है और उसका भविष्य शानदार है.’

'बस अपनी निरंतरता पर ध्यान दें सूर्यकुमार यादव'

एबी डिविलियर्स से जब पूछा गया कि क्या समय आ गया है जब सूर्यकुमार यादव की तुलना उनसे की जाए तो उन्होंने कहा, ‘हां वह मेरी तरह ही खेलता है. उसे सिर्फ अपने प्रदर्शन में निरंतरता पर ध्यान देना होगा. उसे अगले पांच-दस साल तक ऐसा ही करना होगा. टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में चार सर्वश्रेष्ठ टीमें पहुंची है लेकिन अंतिम चार के फैसले के लिए और अधिक मैच खेले जाने चाहिए थे.'

सेमीफाइनल की टीमों से संतुष्ट नहीं हैं एबी डिविलियर्स

बता दें कि भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया में जारी इस टूर्नामेंट में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले. क्वालिफाइंग चरण के बाद बारह टीमों ने सुपर 12 चरण में भाग लिया. जिन्हें छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया. लीग चरण में टीमों ने पांच मैच खेले, लेकिन एबी डिविलियर्स के लिए यह संख्या पर्याप्त नहीं है. 

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दुनिया की शीर्ष चार टीमे विश्व कप के सेमीफाइनल में है. मै यह भी मानता हूं कि इसे तय करने के लिए और अधिक मैच खेले जाने चाहिए थे. मुख्य चरण में हर टीमों को एक दूसरे का सामना करने का मौका मिलना चाहिए था और फिर आईपीएल की तर्ज पर अंतिम चार का आयोजन होना चाहिए था. मेरे मुताबिक यही सही होता. इससे 99 प्रतिशत बार आप सर्वश्रेष्ठ टीम को फाइनल में पहुंचते देखेंगे.’

ये भी पढ़ेंः Suryakumar yadav income: सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं कमाई भी ताबड़तोड़ कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव, जानकर रह जाएंगे हैरान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़