T20 World Cup 2022 में इन दो टीमों से प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

 ICC T20 World Cup 2022 Team India Update: 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा. भारत सुपर 12 में कुल पांच मैच खेलेगा. भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप का आगाज सुपर 12 में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2022, 06:14 PM IST
  • 17 और 19 अक्टूबर को होंगे भारत के अभ्यास मैच
  • 23 अक्टूबर को होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत
T20 World Cup 2022 में इन दो टीमों से प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: ICC T20 World Cup 2022 Team India Update: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्डकप का फाइनल शेड्यूल जारी हो गया है. भारत को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और गत उपविजेता न्यूजीलैंड से दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं. 

17 और 19 अक्टूबर को होंगे अभ्यास मैच

भारत आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने अभ्यास मैच में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से क्रमश: 17 और 19 अक्टूबर को भिड़ेगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने दोनों मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेलेगी. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 16 टीम के अभ्यास मैच का कार्यक्रम जारी किया. एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहले दौर में हिस्सा ले रही टीम के अभ्यास मुकाबलों की मेजबानी 10 से 13 अक्टूबर तक करेगा जबकि ब्रिसबेन के गाबा और एलेन बॉर्डर फील्ड में सुपर 12 चरण में खेलने वाली टीम के अभ्यास मैच 17 से 19 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. 

23 अक्टूबर को होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत

पहले अभ्यास मैच में 2012 और 2016 का चैंपियन वेस्टइंडीज 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगा. पहले दौर में खेलने वाली प्रत्येक टीम को दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे. वर्ष 2009 का चैंपियन पाकिस्तान और 2010 का चैंपियन इंग्लैंड गाबा में 18 अक्टूबर को आमने सामने होंगे. 

टी20 विश्व कप 2014 का चैंपियन श्रीलंका अपने दो अभ्यास मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 10 और 13 अक्टूबर को खेलेगा. आईसीसी ने कहा है कि दर्शकों को अभ्यास मुकाबलों के लिए स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की शुरुआत गीलोंग के कार्डीनिया पार्क स्टेडियम में श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी.

भारत का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप का आगाज सुपर 12 में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. भारत को 23 अक्टूबर को पाक से भिड़ना होगा. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश भी होगा. साथ ही कोई भी दो टीमें क्वालीफायर राउंड से टीम इंडिया के ग्रुप में शामिल होंगी.

16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा. भारत सुपर 12 में कुल पांच मैच खेलेगा. पहला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ. इसके बाद चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश और पांचवा 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ टीम इंडिया खेलेगी. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: आतंकी याकूब मेमन की कब्र विवाद में सियासत तेज, देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़