IND vs SA: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर लटक रही तलवार, वरना दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म कर देगी करियर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. इस सीरीज को आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से युवा क्रिकेटरों के लिए ऑडिशन की तरह है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2022, 07:45 AM IST
  • ओपनर के रूप में वे आईपीएल में फ्लॉप रहे
  • उनका बैटिंग क्रम भी निर्धारित नहीं है
IND vs SA: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर लटक रही तलवार, वरना दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म कर देगी करियर

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. इस सीरीज को आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिहाज से युवा क्रिकेटरों के लिए ऑडिशन की तरह है. जो खिलाड़ी इसमें पास होगा उसे ही ऑस्ट्रेलिया का टिकट मिलेगा.

वेंकटेश अय्यर पर सेलेक्टरों की नजर

टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की सबसे ज्यादा निगाहें वेंकटेश अय्यर पर हैं. वेंकटेश का आईपीएल सीजन भी कुछ खास नहीं रहा. उनके बल्ले से बीती सीरीज में भी रन नहीं निकले. अब टीम इंडिया में धाकड़ ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो चुकी है और वो शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर की गेंदबाजी से ज्यादा पंड्या की बॉलिंग में धार नजर आ रही है. इस स्थिति में चयनकर्ता वेंकटेश अय्यर पर उन्हें ही वरीयता देंगे.

T20 वर्ल्डकप खेलना हो जाएगा मुश्किल

वेंकटेश अय्यर की फॉर्म पहले से चिंताजनक है और ऊपर से उनका बैटिंग क्रम भी निर्धारित नहीं है. ओपनर के रूप में वे आईपीएल में फ्लॉप रहे. उन्हें मध्यक्रम में आजमाया गया लेकिन वहां भी वे नाकाम रहे. आगामी वर्ल्डकप में वेंकटेश अय्यर की सलामी जोड़ी में जगह बननी नामुमकिन है.

साथ ही छठे, सातवें और आठवें नम्बर पर हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा के रहते हुए राहुल द्रविड़ अय्यर पर भरोसा करें, ये संभव नहीं है. ऐसे में उन्हें वर्तमान दक्षिण अफ्रीका सीरीज में करिश्माई प्रदर्शन करना होगा ताकि चयनकर्ता उनके भविष्य की राह तैयार करने में संकोच न करें.

वेंकटेश अय्यर ने पिछले आईपीएल के दूसरे चरण में डेब्यू किया और इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिल गयी. उन्हें हार्दिक पांड्या पर तरजीह मिली लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं को निराश किया.

ये भी पढ़िए- IND vs SA: कमजोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पास कई विश्व कीर्तिमान बनाने का मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़