स्टार खिलाड़ियों के बिना विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा उत्तरप्रदेश

185 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही उत्तर प्रदेश की टीम ने बड़ी आसानी से ये टारगेट हासिल कर लिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2021, 04:58 PM IST
  • गुजरात को 5 विकेट से हराया
  • अक्शदीप नाथ ने 71 रन बनाए
स्टार खिलाड़ियों के बिना विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा उत्तरप्रदेश

नई दिल्ली: गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी का पहला फाइनलिस्ट तय हो गया. उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 5 विकेट से शिकस्त दी. युवा खिलाड़ियों से सजी उत्तरप्रदेश की टीम को इस सीजन में कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा था लेकिन अनुभव में कम होने के बावजूद जोश और उत्साह से भरे खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया. 

गुजरात को 5 विकेट से हराया

185 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही उत्तर प्रदेश की टीम ने बड़ी आसानी से ये टारगेट हासिल कर लिया. अक्शदीप नाथ के 71 और कप्तान कर्ण शर्मा के 38 रन की बदौलत यूपी ने 42.4 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया और विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया. यूपी की ओर से उपेंद्र यादव ने नाबाद 31 और समीर चौधरी ने नाबाद 4 रन बनाए और टीम को फाइनल में प्रवेश कराया. 

184 पर सिमट गई गुजरात की टीम

गुजरात के कप्तान प्रियम पांचाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि यूपी की गेंदबाजी के सामने ये टीम ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाई और 184 रन पर आउट हो गई. गुजरात की तरफ से हेत पटेल ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं ओपनर बल्लेबाज ध्रुव रावल ने 23 रन का योगदान दिया. 

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ के बल्ले के सैलाब में बह गये कई रिकॉर्ड, मयंक अग्रवाल और विराट भी रह गये पीछे

पीयूष चावला ने इस मैच में 32 रन की पारी खेली तो कप्तान प्रियम पांचाल के बल्ले से सिर्फ दो रन ही निकले। यूपी की तरफ से यश दयाल ने तीन जबकि आकिब खान ने दो और शिवम शर्मा व अक्शदीप नाथ ने एक-एक विकेट लिए. गुजरात के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. 

यश दयाल और आकिब खान ने की शानदार गेंदबाजी

यूपी की ओर से जीत के सबसे बड़े हीरो उसके गेंदबाज रहे. यश दयाल और आकिब खान ने गुजरात के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. दयाल ने 9.1 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके और आकिब खान ने 10 ओवर में केवल 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. आकिब ने 2 ओवर मेडन भी फेंके. 

गुजरात की ओर से हेत पटेल और पीयूष चावला ने सबसे अधिक रन बनाए. देत पटेल ने 60 रन, चावला ने 32 रन, ध्रुव रावल ने 23 रन, कप्तान प्रियम पांचाल ने 2 रन बनाए.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़