तीन महीने में दूसरी बार झटका, देश के लिये खेलने का सुनहरा मौका फिर हाथ से फिसला

टीम इंडिया में शामिल होने के लिए यो-यो टेस्ट समेत फिटनेस के कुछ अहम पैमाने हैं, जिन्हें हासिल करने पर ही टीम में शामिल किया जाता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 28, 2021, 09:42 PM IST
  • वरुण चक्रवर्ती के खेलने पर संशय
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी चूक गये थे अच्छा मौका
तीन महीने में दूसरी बार झटका, देश के लिये खेलने का सुनहरा मौका फिर हाथ से फिसला

अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. आईपीएल में अपना करिश्मा दिखा चुके इन युवा खिलाड़ियों में से एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका भारत के लिये खेलने का सपना अधर में लटक गया है. इस युवा खिलाड़ी का फिलहाल डेब्यू कर पाना मुश्किल है.

वरुण चक्रवर्ती के खेलने पर संशय

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिये युवा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब उनके खेलने में संशय नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवर्ती टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए जरूरी फिटनेस के मापदंडों में खरे नहीं उतर पाए हैं. 

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया में शामिल होने के लिए यो-यो टेस्ट समेत फिटनेस के कुछ अहम पैमाने हैं, जिन्हें हासिल करने पर ही टीम में शामिल किया जाता है. ऐसे में आशंका है कि वरुण को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी चूक गये थे अच्छा मौका

आपको बता दें कि आईपीएल में कोलकाता के लिये खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के साथ पांच महीने में दूसरी बार होगा जब वो टीम इंडिया से बाहर होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन चोट के चलते वो टीम से बाहर हो गए. 

ये भी पढ़ें- पिच के आलोचकों से अश्विन ने पूछा सीधा सवाल, कैसी होती है अच्छी पिच?

वरुण चक्रवर्ती ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी. चोट लगने के बाद वरुण चक्रवर्ती को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रखा गया था. वहां उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया लेकिन कुछ फिटनेस मापदंडों को पूरा करने में विफल रहे. 

यो-यो के साथ स्पीड एंड एंड्योरेंस टेस्ट भी जरूरी

गौरतलब है कि यो-यो टेस्ट कई सालों से हो रहा है ऐसे में जो खिलाड़ी भारतीय टीम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें 2 किमी लंबे स्पीड एंड एंड्योरेंस टेस्ट से भी गुजरना होगा. इसे बीसीसीआई ने अमिवार्य कर दिया है. टीम शामिल खिलाड़ियों के लिये ये टाइम ट्रायल टेस्ट होगा. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाजों के लिए इस टेस्ट में बेंचमार्क 8 मिनट 15 सेकेंट होगा. जबकि बल्लेबाजों, स्पिन गेंदबाजों और विकेटकीपर के लिए यह 8 मिनट 30 सेकेंड का होगा. नया टेस्ट यो-यो टेस्ट की जगह नहीं ले रहा है बल्कि अब खिलाड़ियों को अब दोहरे फिटनेस टेस्ट से पार पाना होगा. वरुण चक्रवर्ती को भी इससे गुजरना पड़ रहा है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़