Video: भारत विरोधी शाहिद अफरीदी की बेटी ने लहराया तिरंगा, पूर्व पाक कप्तान ने खुद सुनाया किस्सा

Shahid Afridi video: यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे एशिया कप के 15वें संस्करण का फाइनल मैच रविवार (11 सितंबर) को खेला जाना है जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच भिड़ंत होगी. एशिया कप के आगाज से पहले उम्मीद की जा रही थी यह खिताबी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच देखने को मिलेगी लेकिन सुपर-4 में मिली लगातार दो हार से भारत को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2022, 11:58 AM IST
  • भारत-पाक मैच में नहीं मिल रहे थे पाकिस्तानी झंडे
  • बेटी ने लहराया भारतीय तिरंगा
Video: भारत विरोधी शाहिद अफरीदी की बेटी ने लहराया तिरंगा, पूर्व पाक कप्तान ने खुद सुनाया किस्सा

Shahid Afridi video: यूएई की सरजमीं पर खेले जा रहे एशिया कप के 15वें संस्करण का फाइनल मैच रविवार (11 सितंबर) को खेला जाना है जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच भिड़ंत होगी. एशिया कप के आगाज से पहले उम्मीद की जा रही थी यह खिताबी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच देखने को मिलेगी लेकिन सुपर-4 में मिली लगातार दो हार से भारत को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने भारत-पाक मैच से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया है जिसने सभी को चौंका दिया है.

भारत-पाक मैच में नहीं मिल रहे थे पाकिस्तानी झंडे

भारत के विरोध में अपने बयान देने की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया है कि जब दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा था तब उनकी बेटी पाकिस्तान के बजाय भारतीय टीम का झंडा लहराती नजर आ रही थी. अफरीदी ने दावा किया है कि यूएई में एशिया कप देखने पहुंची भीड़ में सिर्फ 10 प्रतिशत फैंस पाकिस्तान के थे जबकि 90 प्रतिशत फैंस भारतीय थे.

बेटी ने लहराया भारतीय तिरंगा

समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, 'हां मुझे पता चला है कि दुबई में भारतीय फैन्स ज्यादा थे. मेरा परिवार भी मैच देखने पहुंचा था. मेरी पत्नी के अनुसार वहां पर सिर्फ 10 प्रतिशत फैन्स ही पाकिस्तानी थे जबकि 90 फीसदी भारतीय दर्शक थे. यहां तक कि वहां पर अपनी टीम को चीयर करने के लिये पाकिस्तानी झंडे भी नहीं मिल रहे थे. इस वजह से मेरी छोटी बेटी भारत का झंडा हाथ में लेकर लहरा रही थी. मेरे पास वीडियो भी है जिसे पहले मैं ट्वीट करने का सोच रहा था फिर सोचा छोड़ दूं.'

ऐसा रहा है अफरीदी का करियर

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने कुछ महीने पहले ही भारत को पाकिस्तान का दुश्मन बताया था जिसके बाद उनका यह दावा करना चौंकाने वाला है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और पाकिस्तान के लिये सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार रहे हैं.

अफरीदी ने अपने करियर में 27 टेस्ट मैच खेलकर 1716 रन और 48 विकेट हासिल किए तो वहीं पर 398 वनडे मैचों में 8064 रन और 395 विकेट भी अपने नाम किये. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिये 99 टी20 मैचों में 1416 रन और 98 विकेट भी झटकने का कारनामा किया.

इसे भी पढ़ें- ENG vs SA: रॉबिन्सन की धार के सामने कमजोर पड़ी साउथ अफ्रीका, ब्रॉड ने की मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़