Virat Kohli slams 71st Century: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में भारतीय टीम का अभियान सुपर-4 की दहलीज पर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इस टूर्नामेंट के आखिरी मैच में कई सारी चीजें भारतीय टीम के पक्ष में गई. अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गये इस मैच में विराट कोहली (नाबाद 122) और भुवनेश्वर कुमार (5/4) के शानदार प्रदर्शन के दम पर 101 रनों की विशाल जीत हासिल की. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स 2 विकेट खोकर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया.
सिर्फ 21 रन पर अफगानिस्तान ने खोये थे 6 विकेट
इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने महज 21 रन पर अपने 6 विकेट खो दिये थे, लेकिन इब्राहिम जारदान (नाबाद 64) और मुजीब उर रहमान (18) की पारियों के दम पर 111 रन बनाने में कामयाब रही और टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी हार को टाल दिया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट चटकाए. वहीं, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.
अफगानिस्तान को मिली दूसरी सबसे बड़ी हार
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कई सारे रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. रनों के लिहाज से अफगानिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस लिस्ट में इंग्लैंड का नाम सबसे ऊपर है जिसने साल 2012 में कोलंबो के मैदान पर 116 रन से जीत हासिल की थी. आयरलैंड की टीम भी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है जिसने अबुधाबी के मैदान पर साल 2013 में 68 रनों से जीत हासिल की थी.
भारत की T20 में दूसरी सबसे बड़ी जीत
वहीं भारत के लिये भी यह रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी जिसमें उसने आयरिश टीम को 143 रनों से मात दी थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 93 रन और साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन से भी जीत हासिल की थी.
टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब एक ही मैच में किसी टीम के बल्लेबाज ने शतक और गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी पहली बार हुआ है जिसे भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किया है.
कोहली ने की संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी
वहीं 1020 दिन और 83 पारियों के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली ने शतक जड़कर न सिर्फ शतकों के सूखे को मिटाया बल्कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा है. इसके साथ ही कोहली ने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा (4) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज हो गये हैं.
कोहली ने रोहित को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है और अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के लिये सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गये हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ पारियों के मामले में भी रोहित शर्मा (33) के साथ पहले पायदान पर काबिज हो गये हैं.
विराट कोहली - 122* अफगानिस्तान के खिलाफ, 2022
रोहित शर्मा - 118 श्रीलंका के खिलाफ, 2017
सूर्यकुमार यादव - इंग्लैंड के खिलाफ 117, 2022
रोहित शर्मा - 111* वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2018
केएल राहुल - 110* वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2016
इसे भी पढ़ें- एशिया कप में भारत-पाक मैच ने रचा इतिहास, व्यूअरशिप के मामले में तोड़े सभी रिकॉर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.