चैंपियंस ट्रॉफी कहां होगी? ये फाइनल करने के लिए हुई ICC की बैठक, जानें क्या नतीजा निकला

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दुबई में बुलाई गई आईसीसी की बैठक स्थगित हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह बैठक शनिवार को होगी. इसमें फैसला होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं? अभी तक के शेड्यूल के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होनी प्रस्तावित है लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल चाहता है जिस पर पाकिस्तान नहीं मान रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2024, 06:03 PM IST
  • ICC की बैठक रही बेनतीजा
  • अब शनिवार को होनी है बैठक
चैंपियंस ट्रॉफी कहां होगी? ये फाइनल करने के लिए हुई ICC की बैठक, जानें क्या नतीजा निकला

नई दिल्लीः Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दुबई में बुलाई गई आईसीसी की बैठक स्थगित हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह बैठक शनिवार को होगी. इसमें फैसला होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं? अभी तक के शेड्यूल के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होनी प्रस्तावित है लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल चाहता है जिस पर पाकिस्तान नहीं मान रहा है.

शनिवार को होगी बैठक

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आईसीसी ने दुबई में बोर्ड सदस्यों की बैठक बुलाई थी. इसमें कोई फैसला नहीं निकल सका जिस वजह से इसे स्थगित कर दिया गया. वहीं अब बैठक शनिवार को होगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को बोर्ड सदस्यों की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोई समाधान निकालने की कोशिश की गई. कुछ दिनों बाद बोर्ड की बैठक होगी. इसमें वेन्यू पर अंतिम फैसला होगा. 

क्या हाइब्रिड मॉडल अपनाएगा पाकिस्तान

इससे पहले गुरुवार को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल के विकल्प के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि आईसीसी बोर्ड जो भी निर्णय लेगा, वह उस पर पाकिस्तान सरकार के साथ विचार-विमर्श करेंगे. लेकिन यह रुख उनके पिछले बयानों से अलग था जहां पर उन्‍होंने हाइब्रिड मॉडल को नकार दिया था.

नकवी ने इस संभावना पर जोर दिया था कि पाकिस्तान अब भारत में खेलने के लिए इच्छुक या सक्षम नहीं है, क्योंकि भारत अगले वर्ष महिला विश्व कप, 2025 में एशिया कप, 2026 में पुरुष टी20 विश्व कप और 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है, जो आगे चलकर एक समस्‍या बनेगी.

1996 के बाद पहला आईसीसी इवेंट करवा पाएगा पाक?

पाकिस्तान ने नवंबर 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार जीते हैं और अगर यह योजना के मुताबिक चलता है तो यह 1996 के विश्व कप के बाद से उनका पहला आईसीसी इवेंट होगा जिसकी वे मेजबानी करेंगे लेकिन इसकी स्थिति तब गड़बड़ा गई जब बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईसीसी को सूचित किया कि उनकी टीम को भारत सरकार ने पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है.

बता दें कि 2008 के बाद से किसी भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. मुंबई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी. 

यह भी पढ़िएः बोर्ड बैठक से पहले पाकिस्तान ने ICC से ये क्या कह दिया? अब चैंपियंस ट्रॉफी का क्या होगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़