नई दिल्लीः WPL 2023: अमेरिका की तेज गेंदबाज तारा नौरिस महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में एसोसिएट देश से हिस्सा लेने वाली पहली खिलाड़ी होंगी. WPL में वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा होंगी. ऐसे में वह WPL के अपने पहले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने से उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल के बारे में और अधिक जानकारी हासिल होगी.
'ज्यादा से ज्यादा चीजों को सीखने की करूंगी कोशिश'
फ्रेंचाइजी की ओर से जारी एक बयान में तारा नौरिस ने कहा, ‘इसमें कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उनमें से कुछ के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा और उम्मीद करती हूं कि उनमें से कुछेक के साथ खेलूंगी भी. इस दौरान मैं ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखने की कोशिश करूंगी.’
'एसोसिएट देशों को चाहती हूं गौरवान्वित करना'
उन्होंने आगे कहा, ‘साथ ही मैं पहले कभी भारत नहीं आई हूं. मुझे यहां परिस्थितियों और मौसम के बारे में भी सीखने को मिलेगा. मैं निश्चित रूप से सभी एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहती हूं. मैं इन सभी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही हूं. काफी महिला खिलाड़ियों को फंड और सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है. मैं एसोसिएट देशों के लिए जागरूकता बढ़ाना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि अगले साल ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे.’
पांच टीमें ले रही हैं भाग
बता दें कि साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग का पहला एडिशन खेला जा रहा है. WPL के पहले एडिशन में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी. इन पांचों टीमों के बीच पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. लीग का पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियन्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा.
पांच टी20 मैच खेल चुकी हैं तारा नौरिस
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पांच मार्च से करेगी. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स का सामना ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. एक नजर उनके अभी तक के क्रिकेट करियर पर डालें तो नौरिस ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने हुई नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS, 3rd Test: इंदौर में हार नहीं जीत के करीब भारतीय टीम, जानें किस गेंदबाज ने की ये भविष्यवाणी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.